जली हुई कढ़ाई को कैसे साफ करें? आटा और चावल करेगा मिनटों में कमाल

Srishti

Sep 27, 2024

​गैस की तेज आंच​

किचन में रखी कढ़ाई अक्सर गैस की तेज आंच के वजह से कोयले जैसी काली पड़ जाती है।

Credit: canva

Navratri Recipes

​जिद्दी कालापन​

अब रोजाना इस्तेमाल से कढ़ाई अगर काली हो जाए तो चिकनी भी हो जाती है और इसका जिद्दी कालापन बार-बार धोने पर भी नहीं जाता।

Credit: canva

Attitude Shayari In Hindi

​समस्या का इलाज​

अगर आप भी गंदी काली कढ़ाई को साफ करते-करते परेशान हो चुके हैं तो आज हम आपकी इस समस्या का इलाज लेकर आए हैं।

Credit: canva

​ आटा और चावल​

कढ़ाई को साफ करने के लिए आपको कोई मार्केट का महंगा प्रोडक्ट लाने की जरूरत नहीं है, ये काम आपके किचन में रखा आटा और चावल भी कर सकता है।

Credit: canva

सफाई का सामान

इसके लिए आपको बस 2 से 3 चम्मच आटा, 2 से 3 चम्मच चावल के दाने, 2 चम्मच डिशवॉश बार, नमक और आलू लेना है।

Credit: canva

​डिशवॉश बार कद्दू कस करें​

सबसे पहले एक बाउल में ग्रेटर की मदद से डिशवॉश बार को थोड़ा कद्दू कस कर लीजिए। फिर इसमें एक चम्मच नमक, दो चम्मच आटा और थोड़ा पानी मिला लीजिए।

Credit: canva

रगड़े कढ़ाई

जब आपका घोल तैयार हो जाए तो आप इसे स्क्रबर की मदद से कड़ाही और पैन के तले में लागकर 2 मिनट के लिए छोड़ दीजिए।

Credit: canva

​ चावल और नमक​

अब काले जिद्दी दागों पर एक चम्मच चावल के दाने डालकर रगड़ना शुरू कीजिए। दरअसल चावल और नमक का दरदरापन गंदगी आसानी से निकाल देगा।

Credit: canva

​आलू में दरदरा नमक ​

अब कहाड़ी का बैक साइड साफ करने के लिए आप आलू में दरदरा नमक लगाकर अच्छे से रगड़िए।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: देसी लिबास में हुस्न की बिजलियां गिराती हैं TV की ये नागिन, ऐसे BLOUSE पहन करती हैं मदहोश

ऐसी और स्टोरीज देखें