बंद हो जाएगी पति-पत्नी की तू तू मैं मैं, सुधा मूर्ति की इन बातों से कमरे में सुलझेगी लड़ाई
Medha Chawla
इन्फोसिस फाउंडेशन की फाउंडर और राज्य सभा सदस्य सुधा मूर्ति ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में पति पत्नी के रिश्तों पर बात की। जीवन के सात दशक देख चुकीं सुधा, इन्फोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी हैं।
आमतौर पर अपने जीवन से जुड़ी कहानियां सुनाकर लोगों को सीख देने वाली सुधा मूर्ति ने इसबार शादी के बाद आने वाले जीवन में बदलावों और उनसे निपटने के तरीकों पर बात की।
Credit: Instagram
सुधा मूर्ति की सलाह
शादी के बाद आने वाले मनमुटाव के कारणों पर एक नजर डालते हुए उन्होंने इसके उपायों पर अपनी राय रखी। उन्हीं बातों से हम कुछ चीजें आपके लिए निकाल कर लाए हैं। आइए देखते हैं।
Credit: Instagram
असहमति को स्वीकारना
सुधा मूर्ति कहती हैं कि शादी में हमेशा विवाद होते रहते हैं। पति-पत्नी को यह समझना चाहिए कि वे असहमत हो सकते हैं। अगर दो शादीशुदा लोग कहते हैं कि वे कभी नहीं लड़ते, तो शायद वे पति-पत्नी नहीं हैं।
Credit: Instagram
स्वीकारने से निकलता है रास्ता
पति और पत्नी के बीच मतभेद को निपटाने का ये अच्छा रास्ता है कि वे ये बात स्वीकार करें कि वे असहमत हो सकते हैं। सुधा कहती हैं कि इससे रिश्तों के भीतर लचीलापन आता है और दोनों के बीच की समझ बढ़ती है।
Credit: Instagram
शांति
सुधा मूर्ति अपने व्यक्तिगत अनुभव से ये भी सलाह देती हैं कि जब एक साथी परेशान और खीझा हुआ होता है तो दूसरे को शांत रहने की आवश्यकता है। इससे समस्या और नहीं बढ़ती और फिर वे लॉजिकल होकर बात कर सकते हैं।
Credit: Instagram
रिश्ते में जरूरी है बैलेंस
वो कहती हैं कि हर पति-पत्नी अपनी खूबियां और कमजोरियां में लेकर ही रिश्ते में आते हैं। इसलिए, एक हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए इस बैलेंस को पहचानना जरूरी है। उन्हें एक-दूसरे की कमियों को स्वीकार करते हुए उनकी अच्छाइयों पर भी ध्यान देना चाहिए।
Credit: Instagram
जिम्मेदारियों का बंटवारा
सुधा कहती हैं कि पतियों को अपने पत्नियों का हाथ बंटाना चाहिए, खास तौर पर किचन में। इससे काम पर जाने वाली महिलाओं का बोझ कुछ कम होता है और दोनों के बीच का रिश्ता बेहतर होता है।
Credit: Instagram
अपने अहम् को रखें किनारे
सुधा ये भी कहती हैं कि पति और पत्नी अपने बीच कभी ईगो को न आने दें। इससे रिश्तों में कड़वाहट आती है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: फलों के नाम पर नकली जैम तो नहीं ले आए बाजार से, घर पर तैयार कीजिए नेचुरल मिक्स फ्रूट जैम