खूब ट्रेंड में हैं ऐसी डिजाइन की ड्रेस, मोहल्ले की Kitty में पहन लगेंगी पार्टी की जान

Jul 2, 2024

Avni Bagrola

नॉट वाली ड्रेस

आलिया भट्ट की ये रैप अराउंड जैसी नॉट वाली मैक्सी ड्रेस इन दिनों काफी ट्रेंड में है। कूल और केजुअल लुक की पार्टी ऐसी ड्रेस जरूर पहनें।

Credit: Instagram

ब्लेजर पैंट ड्रेस

बॉस लेडी लुक के लिए ये ब्लेजर और ट्यूलिप पैंट स्टाइल का ड्रेस भी कुछ कम नहीं रहेगा।

Credit: Instagram

स्कर्ट टॉप ड्रेस

हॉल्टर नेक पैटर्न का टॉप और पेंसिल स्कर्ट का कॉम्बिनेशन भी किट्टी पार्टी में खूब जमेगा।

Credit: Instagram

टर्टल नेक ड्रेस

फ्लोरल प्रिंट वाली ये प्लीट्स टर्टल नेक स्टाइल की मैक्सी ड्रेस भी लेडीज पार्टी में वियर कर सकती हैं।

Credit: Instagram

को-ऑर्ड ड्रेस

स्टाइलिश देसी लुक वाला ये को-ऑर्ड सेट भी अपने आप में ही कातिल लुक दे रहा है।

Credit: Instagram

कॉटन को ऑर्ड ड्रेस

बैलून स्लीव्स और स्टोन एम्ब्रॉयडरी के साथ वाला ये को-ऑर्ड सेट भी कमाल का लुक दे रहा है।

Credit: Instagram

स्ट्राइप्स गाउन ड्रेस

लॉन्ग गाउन थीम की किट्टी है तो ऐश्वर्या का ये लुक रिक्रिएट किया जा सकता है।

Credit: Instagram

पोल्का डॉट ड्रेस

किट्टी पार्टी में ऐसी स्टाइलिश और हॉट लुक की पोल्का डॉट ड्रेस भी कमाल लगेगी।

Credit: Instagram

ब्रालेट ड्रेस

ब्रालेट पैटर्न में ये रफल ड्रेस भी कुछ कम नहीं लग रही है। लेडीज इसे बोहो ज्वेलरी संग स्टाइल करें।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सूट-साड़ी में Tina Dabi को भी मात देती हैं IAS सृष्टि, सादगी से जीत लेती हैं दिल

ऐसी और स्टोरीज देखें