स्लिम लुक के लिए पहनें मौनी रॉय के कट ब्लाउज, बढ़ा देंगे साड़ी का स्टाइल
मेधा चावला
Sep 14, 2023
कट स्लीव्स ब्लाउज के साथ कम लेंथ वाला ब्लाउज पहनें।
Credit: Instagram
नूडल स्ट्रैप ब्लाउज स्टाइलिश लगते हैं। इनको डार्क कलर की साड़ी संग पहनें।
Credit: Instagram
डबल टोन वाली साड़ी संग डीप कट वाला ब्लाउज पहनें। इससे चार्मिंग लुक आएगा।
Credit: Instagram
सीक्विन साड़ी के साथ पतली स्ट्राइप्स का ब्लाउज पहनें। यू शेप नेक ज्यादा जंचेगी।
Credit: Instagram
डीप नेक और स्टाइलिश स्ट्राइप्स के साथ साड़ी को अलग तरीके से ड्रेप करें।
Credit: Instagram
सेम कलर के साड़ी ब्लाउज हों तो मौनी का लुक ट्राई करें। स्लिम लुक आएगा।
Credit: Instagram
फुल स्लीव्स ब्लाउज को आप करवा चौथ के मौके पर पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
स्लिम और ग्लैमरस लुक के लिए शॉर्ट ब्लाउज और नूडल्स स्ट्रैप पहनें।
Credit: Instagram
पतले स्ट्रैप के साथ प्रिंसेस कट ब्लाउज पहनें। ये साड़ी को सुंदर लुक देगा।
Credit: Instagram
रॉयल लुक के लिए हाफ या फुल स्लीव्स वाला ब्लाउज वी शेप नेक के साथ पहनें।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: बाजार में होंगे आपकी खूबसूरती के चर्चे, तीज पर पहने अनुपमा की बरखा-पाखी जैसी साड़ियां
ऐसी और स्टोरीज देखें