टुंडे कबाब, लखनवी ज़ायके का वो स्वाद जो मुंह में ला दे पानी

Nov 25, 2022

By: रवि वैश्य

ज़ायका बेहद लाजबाव

कहते हैं कि लखनऊ जाकर टुंडे कबाबी के कबाव नहीं खाए तो कुछ मिस किया ऐसा माना जाता है

Credit: Twitter

हर कोई इसे करता है पसंद

टुंडे कबाबी के कबाव का स्वाद इतना खास है कि नॉनवेज लवर्स तो लखनऊ आने का इंतजार करते हैं

Credit: Twitter

स्वाद की बादशाहत

लखनऊ का टुंडे कबाब पूरी दुनिया भर में अपने अनोखे स्वाद के चलते मशहूर है

Credit: Twitter

बड़े-बड़े होटल्स की रेसिपी फेल

कहा जाता है कि जैसा अनोखा स्वाद टुंडे कबाब का है उसके आगे बड़े से बड़े होटल्स की नॉनवेज डिशें भी फेल हैं

Credit: Twitter

तमाम नामी गिरामी लोग आते हैं

बॉलीवुड के कई एक्टर्स समेत नामी गिरामी, वीवीआईपी सहित आम लोगों का यहां तांता लगा रहता है

Credit: Twitter

गलावटी कबाब की बात ही अलग

लखनऊ के टुंडे कबाबी के गलावटी कबाब इतने मुलायम की मुंह में डालते ही घुल जाते हैं

Credit: Twitter

नहीं बताते किसी को रेसिपी

किसी भी खाने के स्वाद को बनाने वाले के हाथ और उसमें पड़ने वाली चीजें ही बेहतर बनाती हैं, कबाब की रेसिपी का राज गहरा है

Credit: Twitter

कबाब के सारे मसाले

इसमें पड़ने वाले मसालों को अलग-अलग दुकान से लिया जाता है ताकि दुकानदार को भी ये राज पता न चल सके

Credit: Twitter

टुंडे नाम यूं पड़ा

हाजी मुराद अली पतंग उड़ाने के शौकीन थे, इस दौरान एक हादसे उनका हाथ काटना पड़ा इसलिए उन्हें टुंडा कहा जाने लगा

Credit: Twitter

टुंडे कबाब की पॉपुलैरिटी

टुंडे के गलावटी कबाब को खाने के लिए न सिर्फ देश बल्कि विदेशों तक से लोग लखनऊ आते हैं और यहां आकर खास जायका टेस्ट करते हैं

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: विंटर्स में एंजॉय करें दिल्ली के ये गर्मागर्म स्ट्रीट फूड

ऐसी और स्टोरीज देखें