Nov 14, 2023
ब्रिटेन के राष्ट्रपति ऋषि सुनक ने पत्नी अक्षता और बेटियों के साथ बहुत ही प्यारे अंदाज में दिवाली मनाई।
Credit: Instagram
ऋषि ने पत्नी और बच्चों के साथ मिलकर खूब देसी अंदाज में घर वाली दिवाली के लिए दीप जलाए।
पत्नी अक्षता ने साड़ी तो ऋषि सुनक की बेटियों ने खास इंडियन देसी अवतार वाले फ्रॉक और लहंगा चोली फ्लॉन्ट की।
ऋषि ने बहुत ही प्यारे अंदाज में ब्रिटेन की 10th स्ट्रीट में दीप-फूलझड़ी जलाकर दिवाली के रंगों में चार चांद लगाए।
चूड़ी, बिंदी, लहंगा सजाए सुनक लेडीज खूब जच रही थीं।
ऋषि और अक्षता ने दिवाली पर खास मंदिर में पूजा भी की थी। अक्षता का इंडियन अवतार बेशक खूब प्यारा लग रहा है।
अक्षता ने दिवाली के लिए खास नीले रंग की साड़ी को पर्ल नेकलेस के फ्लॉन्ट किया था।
नीली साड़ी संग बोट नेक का सिंपल सा ब्लाउज और बिंदी चूड़ी वाले लुक में अक्षता सादगी की मूरत लग रही थीं।
विदेश में रहकर भी ऋषि और अक्षता बच्चों भारतीय संस्कार और संस्कृति खूब सिखा रहे हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स