May 29, 2024
Avni Bagrolaसुबह की शुरुआत तो शाम का आगाज चाय की चुस्की के साथ न हो तो बेशक ही मजा नहीं आता है।
Credit: Instagram
भारत की गली गली में अलग अलग तरह की चाय मिलती है।
Credit: Instagram
तरह तरह की चाय के बीच इन दिनों आगरा की खास बिरयानी वाली चाय भी खूब वायरल हो रही है।
Credit: Instagram
आगरा की खास बिरयानी वाली चाय दुबई में मिलने वाली बिरयानी चाय की कॉपी है।
Credit: Instagram
आगरा की बिरयानी चाय की रेसिपी भी बहुत आसान सी है और इसका टेस्ट भी काफी बढ़िया होता है। ये वाली चाय बनाने के लिए आपको पहले मसाला चाय की रेसिपी फॉलो करनी होगी।
Credit: Instagram
सबसे पहले आपको सिंपल सी मसाला चाय बनानी है, और उसे अच्छे से छान लेना है
Credit: Instagram
अब आपको सिंपल सी चाय में स्पेशल कन्डेंस्ड मिल्क मिलाना है, ताकि चाय में लेयर आए।
Credit: Instagram
अब आपको चाय में तीसरी लेयर के लिए फेटा हुआ क्रीम मिलाना है।
Credit: Instagram
और बस हल्के से केरेमल या दालचीनी पाउडर के साथ गार्निश करके आपकी गर्मा गर्मा लेयर वाली बिरयानी चाय तैयार है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स