योगी आदित्यनाथ के पिता थे फॉरेस्ट रेंजर, भाई सेना में सूबेदार, जानें कैसा है उनका परिवार

कुलदीप राघव

Jan 19, 2023

गोरक्षपीठाधीश्वर

महंत योगी आदित्यनाथ नाथ संप्रदाय की पीठ गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर हैं। वह अपने मूल परिवार को त्याग चुके हैं।

Credit: BCCL

यहां रहता है परिवार

योगी आदित्यनाथ का जन्म उत्तराखंड में हुआ था। उनका परिवार पौड़ी गढ़वाल के गांव का पंचुर में रहता है।

Credit: BCCL

पिता फॉरेस्ट रेंजर

योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट एक फॉरेस्ट रेंजर थे। कोरोना काल के दौरान उनका निधन हुआ था।

Credit: BCCL

योगी आदित्यनाथ की मां

योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी गृहिणी हैं। जब योगी अपने घर गए थे तो मां से मिले थे।

Credit: BCCL

सात भाई बहन हैं योगी

योगी आदित्यनाथ सात भाई-बहन हैं। इनमें तीन बहनें और चार भाई शामिल हैं। योगी पांचवें नंबर पर हैं।

Credit: BCCL

बहन चलाती हैं चाय की दुकान

योगी आदित्यनाथ की तीन बहनें हैं। पौड़ी गढ़वाल में उनकी बहन शशि माता भुवनेश्वरी देवी मंदिर के पास चाय-नाश्ते की दुकान चलाती हैं।

Credit: BCCL

बड़े भाई मानवेंद्र

योगी के बड़े भाई का नाम मानवेंद्र मोहन है। वह एक कॉलेज में काम करते हैं।

Credit: BCCL

दो छोटे भाई

सीएम योगी के दो छोटे भाई हैं जिनका नाम शैलेंद्र मोहन और महेंद्र मोहन है।

Credit: BCCL

छोटे भाई सेना में

सीएम योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई शैलेंद्र सेना में सूबेदार हैं। उनकी तैनाती भारत-चीन बॉर्डर पर है।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Indian Railway करा रहा 'जन्नत' की सैर, बर्फबारी के बीच लें रेल के सफर का आनंद