Jul 1, 2024
Avni BagrolaUPSC CSE 2023 क्रैक करने वाली नेहा ब्याडवाल जी वाकई ब्यूटी विद ब्रेन का बेहतरीन उदाहरण हैं।
Credit: Instagram
नेहा जी के नैन-नक्श बेशक किसी बॉलीवुड हिरोइन से कम नहीं हैं। गोटा पत्ती शरारा तो फ्रॉक पैटर्न की सफेद घेरदार कुर्ती में वे बहुत प्यारी लग रही हैं।
Credit: Instagram
नीले रंग के सिंपल से सूट और स्ट्रेट पैंट्स में भी उनकी खूबसूरती का कोई मुकाबला नहीं है।
Credit: Instagram
फॉर्मल लुक वाली साड़ी और सादे से ब्लाउज में भी नेहा जी एकदम परफेक्ट लग रही हैं। यंग गर्ल्स इंटरव्यू तो ऑफिस में ऐसा साड़ी लुक जरूर ट्राई करें।
Credit: Instagram
बैगनी रंग की अनारकली कुर्ती तो स्ट्रेट पैंट्स और कंट्रास्ट के दुपट्टे का लुक भी नेहा जी पर खूब फब रहा है।
Credit: Instagram
काले रंग की सिंपल कुर्ती तो स्टाइलिश बैलून पैटर्न की स्लीव्स काफी अलग और प्यारा लुक दे रहे हैं। ऐसी कुर्ती के साथ प्लाजो तो टाइट फिटिंग पैंट्स गजब लगती हैं।
Credit: Instagram
आसमानी नीले रंग की कुर्ती में नेहा जी परी सी सुंदर लग रही हैं, ऑर्गेंजा का फ्लोरल प्रिंट दुपट्टा लुक में चार चांद लगा रहा है।
Credit: Instagram
सिल्क की प्लीट्स ड्रेप साड़ी के साथ एलिगेंट लुक वाला कॉलर नेक ब्लाउज और जमे ठमे बाल भी कुछ कम नहीं लग रहे हैं।
Credit: Instagram
मोटे लेस वर्क की बोट नेक कुर्ती में नेहा जी का ये सिंपल सा लुक काफी हसीन लग रहा है। इस लुक में वे वाकई आईएएस टीना डाबी को कांटे की टक्कर दे रही हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स