IAS टीना-रिया डाबी को भी फेल करती हैं 24 साल की नेहा ब्याडवाल.. सादगी देख हारेंगे दिल

Jul 1, 2024

Avni Bagrola

खूबसूरत अफसर

UPSC CSE 2023 क्रैक करने वाली नेहा ब्याडवाल जी वाकई ब्यूटी विद ब्रेन का बेहतरीन उदाहरण हैं।

Credit: Instagram

Isha Ambani Hidden Talent..

नहीं किसी हिरोइन से कम

नेहा जी के नैन-नक्श बेशक किसी बॉलीवुड हिरोइन से कम नहीं हैं। गोटा पत्ती शरारा तो फ्रॉक पैटर्न की सफेद घेरदार कुर्ती में वे बहुत प्यारी लग रही हैं।

Credit: Instagram

Sawan Shayari

सादगी से जीता दिल

नीले रंग के सिंपल से सूट और स्ट्रेट पैंट्स में भी उनकी खूबसूरती का कोई मुकाबला नहीं है।

Credit: Instagram

साड़ी में बनीं देसी गर्ल

फॉर्मल लुक वाली साड़ी और सादे से ब्लाउज में भी नेहा जी एकदम परफेक्ट लग रही हैं। यंग गर्ल्स इंटरव्यू तो ऑफिस में ऐसा साड़ी लुक जरूर ट्राई करें।

Credit: Instagram

अनारकली लुक

बैगनी रंग की अनारकली कुर्ती तो स्ट्रेट पैंट्स और कंट्रास्ट के दुपट्टे का लुक भी नेहा जी पर खूब फब रहा है।

Credit: Instagram

स्टाइलिश लुक

काले रंग की सिंपल कुर्ती तो स्टाइलिश बैलून पैटर्न की स्लीव्स काफी अलग और प्यारा लुक दे रहे हैं। ऐसी कुर्ती के साथ प्लाजो तो टाइट फिटिंग पैंट्स गजब लगती हैं।

Credit: Instagram

ऑर्गेंजा कुर्ती लुक

आसमानी नीले रंग की कुर्ती में नेहा जी परी सी सुंदर लग रही हैं, ऑर्गेंजा का फ्लोरल प्रिंट दुपट्टा लुक में चार चांद लगा रहा है।

Credit: Instagram

सिल्क साड़ी लुक

सिल्क की प्लीट्स ड्रेप साड़ी के साथ एलिगेंट लुक वाला कॉलर नेक ब्लाउज और जमे ठमे बाल भी कुछ कम नहीं लग रहे हैं।

Credit: Instagram

बोट नेक कुर्ती

मोटे लेस वर्क की बोट नेक कुर्ती में नेहा जी का ये सिंपल सा लुक काफी हसीन लग रहा है। इस लुक में वे वाकई आईएएस टीना डाबी को कांटे की टक्कर दे रही हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुल्हन के हाथों की शोभा बढ़ाते हैं ऐसे हाथफूल, देखें हाथफूल के 10 ट्रेंडी डिजाइन

ऐसी और स्टोरीज देखें