Oct 16, 2024

सबसे ज्यादा किस जानवर का दूध पीते हैं Usain Bolt, मिलती है तेंदुए सी ताकत

Suneet Singh

उसेन बोल्ट (Usain Bolt)

रेसिंग की दुनिया में उसेन बोल्ट का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जा चुका है। वह दुनिया के सबसे तेज धावक हैं।

Credit: facebook

उसेन बोल्ट की ताकत

दौड़ने के मामले में उसेन बोल्ट को कोई नहीं हरा सकता है। उन्होंने कड़ी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है।

Credit: facebook

बोल्ट की सफलता का राज

उसेन बोल्ट की सफलता का राज उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और संतुलित आहार है।

Credit: facebook

बोल्ट की डाइट

उसेन बोल्ट बेहद नपा तुला खाते हैं। उनकी डाइट उनके फिटनेस ट्रेनर डिसाइड करते हैं।

Credit: facebook

डाइट

बोल्ट की डाइट में 60 फीसदी प्रोटीन, 30 प्रतिशत कार्बोहाइड्रेट्स और 10 फीसदी वसा होता है। वो विटामिन सी के सप्लिमेंट्स भी लेते हैं।

Credit: facebook

खूब सब्जियां खाते हैं बोल्ट

उसेन बोल्ट यूं तो मांसाहारी हैं, लेकिन वह फिटनेस के लिए हरी सब्जियां खूब खाते हैं। दूध भी उनकी डाइट का प्रमुख हिस्सा है।

Credit: facebook

बोल्ट का पसंदीदा दूध

उसेन बोल्ट सबसे ज्यादा गाय का दूध पीते हैं। गाय के दूध से उन्हें प्रोटीन तो मिलता ही है, ये आसानी से पच भी जाता है।

Credit: facebook

दूध और जूस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोल्ट अकसर ब्रेकफास्ट में गाय का दूध पीते हैं। हालांकि कई बार वह नाश्ते में दूध की जगह जूस पीना भी पसंद करते हैं।

Credit: facebook

पानी से कर ली है दोस्ती

वह अपनी बॉडी को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए पानी भी खूब पीते हैं। लगातार पानी पीते रहने से शरीर की ऊर्जा भी बनी रहती है।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: कोख में बच्चा लेकर देवोलीना ने पहने ऐसे-ऐसे कपड़े, दिखा प्रेग्नेंसी फैशन का ये नया ट्रेंड

Find out More