कब है वैलेंटाइन डे, नोट करें रोज डे से लेकर किस डे तक की डेट

कुलदीप राघव

Jan 31, 2023

प्रेम का महीना फरवरी

फरवरी का महीना प्रेम का महीना कहलाता है। फरवरी में वैलेंटाइन डे वीक होता है और इसी दौरान प्रेम की नई कहानियां लिखी जाती हैं।

Credit: iStock

रोज डे

वेलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से हो जाती है। इस बार 7 फरवरी को रोज डे है।

Credit: iStock

प्रपोज डे

आप भी किसी से बेहद प्यार करते हैं या फिर किसी से अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं वैलेंटाइन वीक बेस्ट है। 8 फरवरी को प्रपोज डे है।

Credit: iStock

चॉकलेट डे

9 फरवरी को चॉकलेट डे (Choclate Day)। जिसे आप चाहते हैं उसे मिठास से भरी चॉकलेट तोहफे में दें।

Credit: iStock

टेडी डे

वैलेंटाइन वीक में अपने दिल के जज्बातों को बाहर निकालिए और इजहार ए मोहब्बत कर डालिए। 10 फरवरी को टेडी डे (Teddy Day) है।

Credit: iStock

प्रॉमिस डे

प्यार में वादा काफी मायने रखता है। वैलेंटाइन डे में एक दिन वादा करने के लिए होता है। इस बार 11 फरवरी को प्रॉमिस डे (Promise Day 2023) है।

Credit: iStock

हग डे

12 फरवरी को हग डे (Hug Day 2023) है। इस दिन जिसे आप प्यार करते हैं उसे गले लगाकर इजहार कर सकते हैं।

Credit: iStock

किस डे

फरवरी में आने वाला यह सप्ताह दो मोहब्बत करने वालों के लिए बेहद खास होता है। 13 फरवरी को किस डे है।

Credit: iStock

वैलेंटाइन डे

14 फरवरी का दिन दो प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है। इस दिन आप एक दूसरे के हो जाते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कभी ऐसी दिखती थीं जया किशोरी, पॉपुलर हुईं तो किया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन

ऐसी और स्टोरीज देखें