Jan 30, 2023

दिल्ली NCR की ये पांच हसीन जगह, बनाएगी आपका वैलेंटाइन्स डे यादगार

Medha Chawla

सात फरवरी से वैलेंटाइन्स डे

प्यार का हफ्ता यानी वैलेंटाइन्स वीक सात फरवरी से शुरू हो जाएगा। साल का ये हफ्ता कपल्स के लिए बेहद खास होता है।

Credit: Timesnow Hindi

रोमांटिक जगह में जा सकते हैं

वैलेंटाइन्स डे पर आप अपने पार्टनर के साथ दिल्ली एनसीआर में स्थित कई रोमांटिक जगह जा सकते हैं।

Credit: Timesnow Hindi

हौज खास विलेज

हौज खास विलेज किसी भी कपल के लिए रोमांटिक पल बिताने के लिए सबसे मुफीद जगह है।

Credit: Timesnow Hindi

बड़खल झील

दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में मौजूद बड़खल झील कपल्स के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। ये झील अरावली की वादियों के बीच स्थित है।

Credit: Timesnow Hindi

सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान

दिल्ली एनसीआर से महज 40 किमी दूर स्थित सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान अपने पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकती है।

Credit: Timesnow Hindi

प्रतापगढ़ फार्म

वैलेंटाइन्स डे पर आप एडवेंचर एक्टिविटी करना चाहते हैं तो दिल्ली से 57 किमी दूर प्रतापगढ़ फार्म जा सकते हैं। ये हरियाणा के झज्जर में स्थित है। आप यहां पर ऊंट की सवारी और बैलून राइड भी कर सकते हैं।

Credit: Timesnow Hindi

मानेसर

वैलेंटाइन्स डे पर दिल्ली से 54 किमी दूर आप मानेसर में अपने पार्टनर के साथ सुकून भरे पल बिता सकते हैं। यहां पर ट्रेकिंग, जोर विंग, एयर राइफल शूटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।

Credit: Timesnow Hindi

लोटस टेंपल

दिल्ली के कालकाजी मंदिर में स्थित लोटस टेंपल वैलेंटाइन्स डे के लिए एक मनमोहक डेस्टिनेशन हो सकती है।

Credit: Timesnow Hindi

वेस्ट टू वंडर पार्क

नई दिल्ली के सराय काले खां में स्थित वेस्ट टू वंडर पार्क में आप मिस्त्र के पिरामिड, रोम का कोलोसियम, इटली का पीसा टावर समेत दुनिया के कई अजूबो को देख सकते हैं।

Credit: Timesnow Hindi

Thanks For Reading!

Next: सनी लियोनी के पिंक लिप्स का राज, आप भी काले होठों को ऐसे बनाएं गुलाबी