Jun 4, 2024
Avni Bagrolaबेटी वेदा के जन्म के बाद से ही आकाश अंबानी और पत्नी श्लोका बहुत ज्यादा खुश हैं। बाप बेटी के बीच का रिश्ता बहुत ही ज्यादा स्पेशल है।
Credit: Instagram
बिटिया वामिका के लिए विराट ने अपनी जिंदगी में बहुत से बदलाव किए हैं। बेटी और पत्नी के लिए विराट हर स्थिति मौजूद रहते हैं।
Credit: Instagram
ट्विन्स बेटियों के साथ टीवी एक्टर अभिनव का रिश्ता भी काफी खास है। तलाक का ख्याल छोड़ अभिनव और रूबिना ने बहुत ही प्यार से अपना परिवार शुरू किया है।
Credit: Instagram
बेटी आदिया पीरामल के लिए पिता आनंद अपना सारा काम छोड़ सकते हैं। बाप और बेटी की ये जोड़ी वाकई बहुत प्यारी है।
Credit: Instagram
हाल ही में बिटिया के पिता बने वरुण धवन का भी नन्ही परी संग रिश्ता अभी से काफी स्पेशल होगा।
Credit: Instagram
बेटी राहा को हमेशा गोद में लिए रणबीर कपूर परफेक्ट पिता की भूमिका निभाते हैं। बेटी संग हर बाप का रिश्ता वैसा ही होना चाहिए जैसा रणबीर का है।
Credit: Instagram
दोनों बेटियों संग टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी का रिश्ता भी बहुत खूबसूरत है। हर बाप को गुरु से पेरेंटिंग टिप्स लेनी ही चाहिए।
Credit: Instagram
मालती के आने बाद विदेशी निक जोनस की जिंदगी भी अच्छे के लिए बदल गई है।
Credit: Instagram
बेशक ही आने वाले बच्चे के लिए रणवीर सिंह एकदम परफेक्ट पापा बनेंगे।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स