Srishti
Dec 28, 2024
दीपिका का ये पीले रंग का वेलवेट सूट सर्दियों के लिए एकदम बेस्ट है। इस तरह के राउंड नेक सूट लंबी लड़कियों पर कमाल लगते हैं।
Credit: instagram
अनन्या पांडे का ये वेलवेट वाला स्लीवलेस सूट भी GenZ को विंटर में फैशन परफेक्ट बनाता है। इस तरह के डिजाइन को न्यू ईयर पार्टी में भी कैरी किया जा सकता है।
Credit: instagram
वेलवेट सूट में ऐसे कफ्तान स्टाइल भी बड़े प्यारे लगते हैं। करीना ने इसी डिजाइन को पिंक कलर में पहना है।
Credit: instagram
आलिया भट्ट ने यहां ब्लू कलर का डीप नेक सूट पहना है जो वेलवेट के फैब्रिक में ही है।
Credit: instagram
वेलवेट पर अगर एम्ब्रॉयडरी की गई हो तो इस तरह के सूट शादी- पार्टी में कहर ढाते हैं।
Credit: instagram
वेलवेट का ये पर्पल सूट भी बेहद सुंदर है। कम हाइट की लड़कियां इस तरह के सूट को दुपट्टे के साथ कैरी कर सकती हैं।
Credit: instagram
अगर आपकी अभी अभी शादी हुई है तो आप इस ठंड में ऐसे चटक लाल रंग के वेलवेट सूट पहन सकती हैं।
Credit: instagram
वेलवेट की ये शॉर्ट कुर्ती हर लड़की की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाली है।
Credit: instagram
अनारकली सूट का ये डिजाइन वेलवेट डिजाइन में कमाल लग रहा है। ये देखने में बड़ा प्यारा लग रहा है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स