Jul 3, 2024

विकास दिव्यकीर्ति सर की सलाह, खुश रहना है तो पेरेंट्स बदल डालें बच्चे की परवरिश का तरीका

Suneet Singh

विकास दिव्यकीर्ति के पेरेंटिंग टिप्स

दृष्टि IAS कोचिंग के संस्थापक और मोटिवेशनल स्पीकर विकास दिव्यकीर्ति ने पेरेंटिंग के कुछ गुर सिखाए हैं। आइए डालते हैं एक नजर:

Credit: facebook

भगदड़ में यूं बचाएं जान

पेरेंट्स को बच्‍चों से ज्‍यादा उम्‍मीदें नहीं रखनी चाहिए बल्कि बच्‍चों के साथ सहज रहना चाहिए।

Credit: facebook

बच्‍चों पर ज्‍यादा बोझ न डालें। आपका बच्‍चा अपनी जिंदगी में कुछ ठीक ठाक कर लेगा।

Credit: facebook

जो बच्‍चे ज्‍यादा काबिल होते हैं, वो मां-बाप के बुढ़ापे में काम नहीं आते या दूर रहते हैं।

Credit: facebook

दबाव ना डालें

ये बच्‍चे अपने पेरेंट्स के लिए सिर्फ मनी ऑर्डर भेजते हैं। इसलिए पेरेंट्स अपने बच्‍चों को ज्‍यादा काबिल बनने के लिए दबाव न डालें।

Credit: facebook

कम योग्यता ठीक

जो कम योग्‍य बच्‍चे हैं, वो अपने पेरेंट्स के साथ जिंदगीभ रहेंगे जिससे उनका परिवार एकसाथ रह पाएगा और मां-बाप भी खुश रहेंगे।

Credit: facebook

आप अपने बच्‍चे पर अपनी अत्‍यधिक इच्‍छाएं मत थोपिए। आपका बच्‍चा खुश रहेगा, तो आप भी खुश रहेंगे।

Credit: facebook

आप उस पर अपनी योग्‍यता से ज्‍यादा करने का बोझ मत डालिये।

Credit: facebook

आप दूसरे पेरेंट्स को देखकर अपना पेरेंटिंग स्‍टाइल न बदलें।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: जिसने भी खुद को खर्च किया है, दुनिया ने उसी को Google पर सर्च किया है

Find out More