वॉशिंग मशीन में ऐसे धोएं कपड़े, न उलझेंगे न फटेंगे

Ritu raj

Dec 24, 2024

वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल

वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल अमूमन हर घर में किया जाता है।

Credit: iStock

कपड़े धोने में आसानी

इसके इस्तेमाल से समय की बचत होती है और साथ ही गंदे कपड़े आसानी से धूल जाते हैं।

Credit: iStock

अटक जाते हैं कपड़े

लेकिन कई बार मशीन में कपड़े अटक जाते हैं जिससे काफी परेशानी होती है।

Credit: iStock

फॉलो करें ये ट्रिक

ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपके कपड़े मशीन में न अटकेंगे और न ही फटेंगे।

Credit: iStock

वॉशर बॉल्स का इस्तेमाल

मशीन में कपड़े धोते वक्त आप वॉशर बॉल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: iStock

ऐसे करें यूज

इसके लिए मशीन में कपड़े डाल दें फिर इसमें पानी और डिर्जेंट डाल दें। अब इसमें वॉशर बॉल्स डालकर मशीन चलाएं।

Credit: iStock

नहीं उलझेंगे कपड़े

वॉशर बॉल्स कपड़ों को आपस में उलझने से बचाएगा।

Credit: iStock

ऐसे दिखते हैं बॉल्स

वॉशर बॉल्स छोटे छोटे के बॉल्स होते हैं जो देखने में कोरोना वायरस की तरह लगते हैं। इसके इस्तेमाल से आप कपड़ों को उलझने से बचा सकते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Santa Claus लाल कपड़े ही क्यों पहनता है, क्या है सांता क्लॉज का लाल रंग से नाता

ऐसी और स्टोरीज देखें