बिना ट्यूशन-कोचिंग भी बच्चा बोलेगा फर्राटेदार अंग्रेजी, माता-पिता कर लें बस ये 3 काम

Srishti

Oct 7, 2024

मां-बाप की ख्वाहिश

हर माता-पिता की यही ख्वाहिश होती है कि उनका बच्चा किसी भी चीज में कभी पीछे नहीं रहे। क्लास के हर सब्जेक्ट के लिए अलग-अलग ट्यूशन-कोचिंग लगाए जाते हैं।

Credit: canva

बैक हैंड मेहंदी डिजाइन

फर्राटेदार इंग्लिश

वहीं, जब बात इंग्लिश सीखने की आती है तब तो मुश्किल और बढ़ जाती है क्योंकि सिर्फ ट्यूशन-कोचिंग से भी बच्चे फर्राटेदार इंग्लिश नहीं बोल पाते हैं।

Credit: canva

Vrat Chaat Recipe

टिप्स एंड ट्रिक्स

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं, जिससे आप खुद ही अपने बच्चे को इंग्लिश बोलना सीखा पाएंगे।

Credit: canva

खुद बोलें

अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा कॉन्फिडेंट होकर अंग्रेजी बोले तो आपको भी बच्चे के साथ इंग्लिश में बात करनी चाहिए।

Credit: canva

टोके नहीं

अगर आपको चाहिए कि आपका बच्चा फर्राटेदार इंग्लिश बोले तो आपको उसे बोलते समय किसी भी गलती पर टोकना नहीं चाहिए।

Credit: canva

डिक्शनरी दें

बच्चों को इंग्लिश बोलना सीखाना है तो उन्हें डिक्शनरी दें। इससे उनके शब्दकोष बढ़ते हैं।

Credit: canva

कॉमिक्स की मदद लें

बच्चे कॉमिक्स पढ़ना खूब पसंद करते हैं। ऐसे में उन्हें इंग्लिश की कॉमिक्स लाकर दें, इसे पढ़ने से भी उनकी प्रैक्टिश बढ़ती है।

Credit: canva

टीवी शो

जब बच्चा टीवी देखता है तो उसे वैसे ही शोज दिखाएं जो इंग्लिश में हो। इससे उनकी इंग्लिश बोलने की क्षमता बढ़ती है।

Credit: canva

वर्ड गेम्स

बच्चे को अगर इंग्लिश बोलना सीखाना है तो उनके साथ वर्ड गेम्स खेलें। इसमें एक अक्षर देकर उनसे एक शब्द पूछें।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पल्लू गिराकर फुलझड़ी बनीं करीना कपूर, जड़ाऊ ब्लाउज देख उड़े फैंस के होश

ऐसी और स्टोरीज देखें