Nov 27, 2022

वेडिंग लहंगे के लिए ब्लाउज डिजाइंस, देखें लेटेस्ट फोटोज

मेधा चावला

ब्राइट कलर, प्लेन लुक

ब्राइट कलर के लहंगे के साथ प्लेन फैब्रिक का ब्लाउज बनवाएं। ग्लैम लुक के लिए डीप नेक भी बनवा सकती हैं। इसमें फुल और हाफ स्लीव्स - दोनों अच्छी लगेंगी।

Credit: Pinterest

जैकेट स्टाइल

यूनीक लुक के लिए फुल स्लीव्स का जैकेट की फील देने वाला ब्लाउज बनवाएं। इसमें पेपलम कट बनवा सकती हैं।

Credit: Pinterest

डीप यू नेक

अगर आपकी पर्सनैलिटी बोल्ड है तो इस स्टाइल को फॉलो करें। बैलेंस लुक के लिए पूरी बांह का ब्लाउज बनवाएं।

Credit: Pinterest

ब्रोड नेक

बॉर्डन नेक और वर्क वाली स्लीव्स के साथ ब्रोड यू शेप बनवाएं। इसमें क्लीवेज नहीं दिखेगी लेकिन कॉलर बोन एक्सपोज होगी।

Credit: Pinterest

स्क्वेयर नेक

डीप और चौड़ी स्क्वेयर नेक के साथ थ्री फोर्थ बाहें बहुत सुंदर लुक देंगी। ये भारी और हल्के काम - दोनों तरह के लहंगे के साथ अच्छी लगेगी।

Credit: Pinterest

स्क्वेयर लुक ये भी

वर्क वाली ब्लाउज में एक स्क्वेयर लुक ये भी आजमा सकती हैं। इसमें नेट वाली या ट्रांसपेरेंट स्लीव्स दी गई हैंं। आपके ब्लाउज का कपड़ा अगर ऐसा हो जो बेशक आपके लिए ये डिजाइन परफेक्ट रहेगा।

Credit: Pinterest

अंगरखा स्टाइल

बिल्कुल स्किन शो से बचना चाहती हैं ये अंगरखा स्टाइल ब्लाउज बन सकती हैं। विंटर वेडिंंग्स के लिए ये एक अच्छा स्टाइल है जो आपको रॉयल और एलिगेंट लुक देगा।

Credit: Pinterest

हाई नेक विद कॉलर

विंटर वेडिंंग के लिए ये अंदाज भी खूबसूरत है। अगर आप कलर कंट्रास्ट वाली ड्रेस पहन रही हैं तो ये अंदाज और अच्छा लगेगा। सिल्क फैब्रिक पर भी इस तरह का डिजाइन अच्छा लगता है।

Credit: Pinterest

ग्लैम ब्राइड

एकदम ग्लैमरस ब्राइड बनना चाहती हैं तो स्ट्रैप वाली स्लीव्स के साथ इस तरह का ब्लाउज बनवाएं। इसमें चोली के कमर वाले हिस्से पर मैचिंग या कंट्रास्ट लटकन भी लगवा सकती हैं।

Credit: Pinterest

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मां ने दी थी बप्पी लहरी को दी थी पहली चेन, इस कारण पहनते थे सोना

ऐसी और स्टोरीज देखें