Dec 21, 2024

सुबह उठते ही 150 केले खा लेता था ये सुल्तान, नजदीक जाने से भी डरती थीं महिलाएं

Suneet Singh

भारत में एक से एक राजा महाराज हुए हैं। कोई वीरता के लिए जाना गया तो कोई अपने शौक के लिए।

Credit: facebook

एक सुल्तान ऐसा भी

भारत में एक सुल्तान ऐसा भी हुआ जो रोज जहर पीता था। इतना ही नहीं वह रोज करीब 37 किलो खाना खा लेता था।

Credit: facebook

महमूद बेगड़ा

हम जिसकी बात कर रहे हैं उनका नाम था सुल्तान महमूद बेगड़ा। वह गुजरात सल्तनत के सुल्तान थे।

Credit: facebook

जहर से भरा था सुल्तान

सुल्तान के शरीर में इतना जहर भर चुका था कि अगर वह थूक दें और उसपर कोई मक्खी बैठ जाए तो वह मर जाती थी।

Credit: facebook

इसी जहरीले शरीर के कारण महिलाएं भी सुल्तान के साथ संबंध बनाने से घबराती थीं।

Credit: facebook

जला दिये जाते थे कपड़े

सुल्तान के शरीर में इतना जहर भर चुका था कि उनके इस्तेमाल किये हुए कपड़ों को जला दिया जाता था।

Credit: facebook

रोज 37 किलो खाना

सुल्तान काफी ताकतवर था। ताकत के लिए वह रोजाना करीब 37 किलो खाना खा लेते थे। सोते समय भी उनके सिराहने खाने की चीजें रखी जाती थीं।

Credit: facebook

सुबह-सुबह 150 केले

सुल्तान की सुबह 1 कप शहद, 1 कटोरी मक्खन और करीब 150 केले के साथ होती थी।

Credit: facebook

रेशमी मूछें

सुल्तान को रेशमी मूछें रखने का शौक था। उनके दरबार में भी हर किसी को लंबी मूछें रखने का फरमान था।

Credit: PTI

Thanks For Reading!

Next: करोड़ों की मालकिन हैं पर ना शादी ना बच्चे, अपने पैसे कहां खर्च करती हैं जया किशोरी

Find out More