Dec 21, 2024
Credit: facebook
भारत में एक सुल्तान ऐसा भी हुआ जो रोज जहर पीता था। इतना ही नहीं वह रोज करीब 37 किलो खाना खा लेता था।
Credit: facebook
हम जिसकी बात कर रहे हैं उनका नाम था सुल्तान महमूद बेगड़ा। वह गुजरात सल्तनत के सुल्तान थे।
Credit: facebook
सुल्तान के शरीर में इतना जहर भर चुका था कि अगर वह थूक दें और उसपर कोई मक्खी बैठ जाए तो वह मर जाती थी।
Credit: facebook
Credit: facebook
सुल्तान के शरीर में इतना जहर भर चुका था कि उनके इस्तेमाल किये हुए कपड़ों को जला दिया जाता था।
Credit: facebook
सुल्तान काफी ताकतवर था। ताकत के लिए वह रोजाना करीब 37 किलो खाना खा लेते थे। सोते समय भी उनके सिराहने खाने की चीजें रखी जाती थीं।
Credit: facebook
सुल्तान की सुबह 1 कप शहद, 1 कटोरी मक्खन और करीब 150 केले के साथ होती थी।
Credit: facebook
सुल्तान को रेशमी मूछें रखने का शौक था। उनके दरबार में भी हर किसी को लंबी मूछें रखने का फरमान था।
Credit: PTI
Thanks For Reading!