शादी के ये कार्ड हैं काफी मजेदार, पढ़कर हंसी रोकना है मुश्किल

Srishti

Dec 15, 2024

शर्मा जी का लड़का..

हाल ही में ये शर्मा जी का लड़का की शादी वाला कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।

Credit: instagram

कपूर खानदान के संस्कार

आधार कार्ड वाला कार्ड

जब ये शादी का कार्ड लोग देखते हैं तो लोगों के होश ही उड़ जाते हैं। इस वेडिंग कार्ड को आधार कार्ड जैसा बनाया गया है।

Credit: instagram

शर्मा-वर्मा जी

ये कार्ड भी काफी यूनिक और अजीब है। इस कार्ड में शर्मा जी का लड़का और वर्मा जी की लड़की की शादी का न्योता दिया गया है।

Credit: instagram

छौरा-छौरी

हरियाणा का ये मजेदार शादी का कार्ड देखकर आप भी अपने घर की शादी में ऐसा कार्ड बनवा सकते हैं। बस आपको लड़का और लड़की के नाम के आगे छौरा और छौरी लिखना है।

Credit: instagram

कमाल का है डिजाइन

आधार कार्ड वाले शादी के कार्ड का ये भी एक मजेदार डिजाइन है। ये देखने में भी यूनिक लगता है।

Credit: instagram

खर्च जैसा न्योता वैसा

शादी का कार्ड छपवा रहे हैं तो इस डिजाइन को भी फॉलो करना मजेदार होगा। बस आपको कार्ड के फ्रंट में ही खर्च जैसा न्योता वैसा जैसे रूल को फॉलो करना है।

Credit: instagram

दवाई वाला कार्ड

दो डॉक्टर्स की शादी हो रही हो तो ऐसे दवाई वाला वेडिंग कार्ड उनके लिए बेस्ट होगा।

Credit: instagram

फ्लावर नहीं फायर

माचिस की डिब्बी वाल शादी का कार्ड देखा है क्या? आप इस डिजाइन को भी कॉपी कर सकते हैं।

Credit: instagram

फोटो वाला कार्ड

शादी का कार्ड बनवा रहे हैं तो आप फोटो वाले कार्ड को देख सकते हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हर हाल में सुबह इतने बजे तक बिस्तर छोड़ देते थे ओशो, उठते ही पीते थे ये ड्रिंक

ऐसी और स्टोरीज देखें