Nov 19, 2024

ठंड में सबसे ज्यादा क्या खाते हैं अफगानिस्तान के लोग, बॉडी बन जाती है हीटर

Suneet Singh

अफगानिस्तान

अफगानिस्तान प्राकृतिक रूप से खूबसरत सा देश है। इसका नाम अफगान और स्तान से मिलकर बना है, जिसका शाब्दिक अर्थ है अफगानों की भूमि।

Credit: facebook

पड़ती है भीषण ठंड

अफगानिस्तान का नाम सुनते ही ठंडे पठार दिखने लगते हैं। यहां जाड़ों में कड़ाके की ठंड पड़ती है।

Credit: facebook

20 डिग्री से नीचे चला जाता है तापमान

दिसंबर और जनवरी में तो अफगानिस्तान के कई इलाकों में तापमान -20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है।

Credit: facebook

अफगानिस्तान के लोग खुद को इस हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से बचाने के लिए हर जतन करते हैं।

Credit: facebook

बदल जाती है खुराक

जाड़ों में वहां के लोग ऐसी चीजें खाते हैं जो उनके शरीर को अंदर से गर्म रखे, ताकि ठंड का बुरा असर ना पड़े।

Credit: facebook

खूब खाते हैं मीट मांस

ठंड के मौसम में वहां के लोग मीट मांस ज्यादा खाते हैं। मांस उन्हें गर्मी के साथ ही ताकत भी देता है।

Credit: facebook

मटन के शौकीन पठान

अफगानिस्तान के लोगों का पसंदीदा मांसाहार मटन है। हालांकि वह भेड़ भी बड़े चाव से खाते हैं।

Credit: facebook

सूखे मेवे

मांसाहार के अलावा अफगानी जाड़े से बचने के लिए सूखे मेवों का खूब इस्तेमाल करते हैं।

Credit: facebook

बढ़ती है इम्युनिटी

कई ड्राई फ्रूट्स ऐसे होते हैं जो ठंड में इंसान के शरीर को गर्म रखते हैं और जाड़े से लड़ने के लिए इम्युनिटी भी देते हैं।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: मुंह दिखाई में बहू को देने हैं सोने के कंगन? यहां देखें GOLD BANGLES के 10 नए डिजाइन

Find out More