Apr 27, 2024

फ्लाइट पूरी होने के बाद आखिर क्या करती हैं एयर होस्टेस, हिल जाएंगे आप

Suneet Singh

एयर होस्टेस

एयरलाइन्स वाले फ्लाइट में अपने पैसेंजर्स की सर्विस के लिए एयर होस्टेस नियुक्त करते हैं।

Credit: Airline/fb

एयर होस्टेस की जिम्मेदारी

फ्लाइट में पैसेंजर को गेट पर ग्रीट करने से लेकर सफर के आखिरी तक एयरहोस्टेस ही यात्रियों को ध्यान रखती हैं।

Credit: Airline/fb

फ्लाइट के बाद क्या करती हैं?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि फ्लाइट का सफर पूरा होने बाद आखिर क्या करती हैं ये एयर होस्टेस। आइए जानते हैं:

Credit: Airline/fb

डीब्रीफिंग

सफर पूरा होने के बाद सबसे पहले एयर होस्टेस को फ्लाइट का फीडबैक देना होता है, जिसमें यात्रियों की जानकारी भी होती है। अगर किसी को मेडिकल इमरजेंसी हुई है तो उसकी भी जानकारी देनी होती है।

Credit: Airline/fb

क्लीनिंग

सफर के बाद फ्लाइट के अंदर की सफाई भी एयर होस्टेस की जिम्मेदारी होती है। उन्हें अच्छे से सफाई सुनिश्चित करनी पड़ती है।

Credit: Airline/fb

स्टॉकिंग

एक सफर पूरा होने के तुरंत बाद एयर होस्टेस अगली उड़ान की तैयारी में लग जाती हैं। वो नए सफर में यात्रियों के लिए तकिए, कंबल, हेडफ़ोन और मैगज़ीन जैसी सप्लाई को फिर से स्टॉक मेंटेन करने का काम करती हैं।

Credit: Airline/fb

इन्फॉर्मिंग

फ्लाइट के बाद एयर होस्टेस की जिम्मेदारी होती है कि सभी का सामान निकल जाए और कनेक्टिंग फ्लाइट है तो उसकी पूरी जानकारी यात्रियों को दी जाए।

Credit: Airline/fb

डॉक्यूमेंटेशन

एयर होस्टेस को फ्लाइट के बाद काफी डॉक्यूमेंटेशन करना होता है, इसमें रिपोर्ट भरना, लॉग अपडेट करना आदि शामिल होता है।

Credit: Airline/fb

फ्लाइट शुरू होने से पहले का काम

बात फ्लाइट शुरू होने से पहले एयर होस्टेस के काम की करें तो वह उड़ान से पहले प्लेन में जरूरी चीजों की अच्छी तरह से जांच करती हैं।लाइफ वेस्ट, ऑक्सीजन मास्क और इमरजेंसी गेट समेत कई चीजों को देखती हैं कि वे अच्छे से काम कर रहे हैं या नहीं।

Credit: Airline/fb

Thanks For Reading!

Next: ऐसे तीन तरह के ब्लाउज में फिगर लगता है कमाल, सस्ती साड़ी संग पहन लिए तो भी होगी वाह-वाह

Find out More