Dec 11, 2024

नौकरी में तो जिंदगी के मजे लेती हैं एयर होस्टेस, रिटायरमेंट के बाद कैसी होती है जिंदगी

Suneet Singh

एयर होस्टेस की नौकरी

देश में लाखों लड़कियां एयर होस्टेस बनने का सपना देखती हैं। इस नौकरी का ग्लैमर उन्हें अपनी ओर आकर्षित करता है।

Credit: facebook

दुनिया की सैर

एयर होस्टेस की नौकरी होती भी है लाजवाब। उन्हें काम करने के साथ ही पूरी दुनिया घूमने का मौका जो मिलता है।

Credit: facebook

हालांकि क्या आपने सोचा है कि नौकरी से रिटायरमेंट के बाद क्या करती हैं एयरहोस्टेस?

Credit: facebook

पहले तो आपको बता दें कि एयर होस्टेस 40 से 50 की उम्र तक रिटायर हो जाती हैं।

Credit: facebook

रिटायरमेंट

रिटायरमेंट के बाद एयर होस्टेस की जिंदगी दूसरे नौकरीपेशा लोगों की तरह नहीं होती। क्योंकि ये उनसे करीब 10-15 साल पहले रिटायर हो जाती हैं।

Credit: facebook

कई तरह के विकल्प

रिटायरमेंट के बाद एयर होस्टेस के पास कई तरह के विकल्प होते हैं। वह नई एयर होस्टेसेस को ट्रेनिंग का काम पकड़ लेती हैं।

Credit: facebook

एयरपोर्ट के टिकट काउंटर पर भी उन्हें आसानी से नौकरी मिल जाती है।

Credit: facebook

हॉस्पिटैलिटी

कुछ एयर होस्टेसेस फाइव स्टार होटल्स में मैनेजर बन जाती हैं या फिर दूसरे तरह के हॉस्पिटैलिटी जॉब में लग जाती हैं।

Credit: facebook

ग्राउंड वर्क

उनके पास विमान कंपनी का इतना अनुभव रहता है कि वह एय़रलाइंस में किसी भी तरह का ग्राउंड वर्क आसानी से कर लेती हैं।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: सुबह उठते ही ये खास ड्रिंक पी लेते हैं CM योगी, दिनभर की ताकत का है रामबाण

Find out More