Aug 1, 2024
आज कल एयर होस्टेस बनना लगभग लाखों लड़कियों का सपना होता है। एयर होस्टेस बनने के लिए लड़कियां 12वीं के बाद से ही इसकी तैयारी में जुट जाती हैं।
Credit: facebook
Credit: facebook
कई एयर होस्टेस सोशल मीडिया के जरिए बता चुकी हैं कि वह फ्लाइट की चाय या कॉफी नहीं पीती हैं।
Credit: facebook
उनका कहना है कि फ्लाइट में चाय या कॉफी बनाने के लिए प्लेन के उस टैंक से पानी लिया जाता है जो शायद ही कभी साफ होता है।
Credit: facebook
बात डाइट की करें तो उन्हें फ्लाइट में खास डाइट मिलती है, ताकि वह एनर्जेटिक और फिट बनी रहें।
Credit: facebook
एयर होस्टेस को कॉन्ट्रैक्ट और डेस्टिनेशन के आधार पर फ्री मील प्रोवाइड किया जाता है। लंबी फ्लाइट में लंच के साथ स्नैक्स भी मिलता है।
Credit: facebook
फूड मेन्यू साप्ताहिक या मासिक तौर पर बदलता रहता है। खाने में चावल, पराठा, रोटी, दाल और सब्जी मिलता है। नॉनवेज में चिकन मिलता है।
Credit: facebook
स्नैक्स में हेल्दी प्रोटीन बार, नूडल्स, बिस्किट, स्मूदी और हेल्दी ड्रिंक्स मिलती हैं।
Credit: facebook
स्नैक्स में रोज फल मिलता है ताकि एयरहोस्टेस को एनर्जी के साथ ही विटामिन्स और मिनरल्स मिलते रहे।
Credit: facebook
Thanks For Reading!