Jan 27, 2025

बेटी आराध्या को क्या बनाना चाहती हैं ऐश्वर्या, दुनिया के हर मां-बाप को जाननी चाहिए ये बात

Suneet Singh

​ऐश्वर्या राय बच्चन​

ऐश्वर्या राय देश की लाखों लड़कियों के लिए मिसाल हैं। जिस तरह से ऐश्वर्या ने पूरी दुनिया में अपना और परिवार का नाम रौशन किया है वो हर लड़की करना चाहती है।

Credit: facebook

​पैरेंट्स के लिए सबक​

ऐश्वर्या ना सिर्फ लड़कियों के लिए बल्कि पैरेंट्स के लिए भी प्रेरणा हैं। माता-पिता उनसे पैरेंटिग के गुर सीख सकते हैं।

Credit: facebook

​अभिषेक बच्चन से शादी के बाद ऐश्वर्या राय को एक बेटी है जो 13 साल की हो चुकी हैं।​

Credit: facebook

​ऐश्वर्या की बेटी आराध्या​

ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के बेहद करीब हैं। वह बेटी से जितना प्यार करती हैं उतना ही उसे मोटिवेट भी करती हैं।

Credit: facebook

You may also like

वेद पुराणों से लेकर आए हैं बेबी बॉय के प...
घोड़ों के बीच चीता बनेगा बच्चा, पैरेंट्स...

​ऐश्वर्या आराध्या को बचपन से ही एक बेहतर जीवन के गुर सिखा रही हैं। ​

Credit: facebook

​क्या बनेंगी आराध्या​

ऐश्वर्या ने अपने कुछ इंटरव्यूज में बताया है कि आराध्या को कौन सा करियर चुनना है वह खुद ही तय करेंगी।

Credit: facebook

​आराध्या पर नहीं है दबाव​

बकौल ऐश्वर्या वह या तो उनके परिवार में कोई भी आराध्या पर इस तरह का दबाव नहीं डालता कि उन्हें क्या बनना है।

Credit: facebook

​हर मां-बाप सीखें ये बात​

ऐश्वर्या की यही बात हर पैरेंट्स को सीखनी चाहिए। दरअसल हर बच्चा अपने अलग हुनर के साथ पैदा होता है।

Credit: facebook

​पैरेंट्स मान लें ऐश्वर्या की बात​

माता पिता को चाहिए कि बच्चों पर अपनी मर्जी ना थोप��ं और वह जिस चीज में रुचि दिखाए उसे उसी में आगे बढ़ाने का प्रयास करें।

Credit: facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वेद पुराणों से लेकर आए हैं बेबी बॉय के पवित्र नाम, जीवन में हमेशा आगे बढ़ेगा बेटा

ऐसी और स्टोरीज देखें