Jan 27, 2025
ऐश्वर्या राय देश की लाखों लड़कियों के लिए मिसाल हैं। जिस तरह से ऐश्वर्या ने पूरी दुनिया में अपना और परिवार का नाम रौशन किया है वो हर लड़की करना चाहती है।
Credit: facebook
ऐश्वर्या ना सिर्फ लड़कियों के लिए बल्कि पैरेंट्स के लिए भी प्रेरणा हैं। माता-पिता उनसे पैरेंटिग के गुर सीख सकते हैं।
Credit: facebook
Credit: facebook
ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के बेहद करीब हैं। वह बेटी से जितना प्यार करती हैं उतना ही उसे मोटिवेट भी करती हैं।
Credit: facebook
Credit: facebook
ऐश्वर्या ने अपने कुछ इंटरव्यूज में बताया है कि आराध्या को कौन सा करियर चुनना है वह खुद ही तय करेंगी।
Credit: facebook
बकौल ऐश्वर्या वह या तो उनके परिवार में कोई भी आराध्या पर इस तरह का दबाव नहीं डालता कि उन्हें क्या बनना है।
Credit: facebook
ऐश्वर्या की यही बात हर पैरेंट्स को सीखनी चाहिए। दरअसल हर बच्चा अपने अलग हुनर के साथ पैदा होता है।
Credit: facebook
माता पिता को चाहिए कि बच्चों पर अपनी मर्जी ना थोप��ं और वह जिस चीज में रुचि दिखाए उसे उसी में आगे बढ़ाने का प्रयास करें।
Credit: facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स