Oct 7, 2024

सबसे ज्यादा क्या खाते हैं Israel के लोग, दुश्मन को मारकर ही लेते हैं दम

Suneet Singh

इजरायल

इजरायल इन दिनों ईरान संग जंग को लेकर दुनिया भर में चर्चा का विषय है।

Credit: facebook

(इजरायल-ईरान जंग) Israel Iran War

दुनिया के लगभग हर देश की नजर इजरायल के एक्शन पर टिकी है।

Credit: facebook

इजरायल का इतिहास

इजरायल का जैसा इतिहास रहा है उससे साफ कहा जा सकता है कि ये लोग अपने दुश्मनों को माफ नहीं करते हैं।

Credit: facebook

इजरायल का खान-पान

इजरायल ना सिर्फ अपने युद्ध कौशल बल्कि अपने खान-पान के लिए भी दुनियाभर में मशहूर है।

Credit: facebook

इजरायल की नेशनल डिश

इजरायल में यूं तो ढेर सारी खानी पीने की स्वादिष्ट चीजें हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वहां की नेशनल डिश क्या है?

Credit: facebook

फलाफल (Falafel)

इजरायल की नेशनल डिश के तौर पर फेमस है फलाफल। सबसे ज्यादा यही चीज खाते हैं इजरायल के लोग।

Credit: facebook

कुरकुरा स्वादिष्ट व्यंजन

इजरायली सेना के डाइट चार्ट में भी फलाफल का नाम मौजूद है। यह बेहद स्वादिष्ट और कुरकुरा होता है।

Credit: facebook

कैसे बनता है फलाफल

इजरायली फलाफेल पिसे हुए चने और मसालों के मिश्रण से बनाया जाता है, जिसके बाद गोले बनाए जाते हैं और फिर उन्हें डीप फ्राई किया जाता है।

Credit: facebook

इजरायली कैसे खाते हैं फलाफल

यह स्वादिष्ट व्यंजन गर्म पीटा ब्रेड में परोसा जाता है, जहां आप इसे अपनी पसंद की टॉपिंग (जैसे अचार, ताहिनी, मसालेदार डिप्स और यहां तक कि फ्रेंच फ्राइज़) से भर सकते हैं।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: करवाचौथ पर मांग में सजाएं ऐसे खूबसूरत मांगटीका, देखें 10 लेटेस्ट MAANG TIKKA DESIGNS

Find out More