Dec 23, 2024

ये सूखी पत्‍ती है मसालों की महारानी, आलू की सादी सब्‍जी को भी बना देती है शाही

Medha Chawla

मसालों का देश

भारत का नाम इसके मसालों की वजह से भी है क्योंकि ये जायकेदार होने के साथ अत्यंत ही फायदेमंद होते हैं। भारतीय मसालों का बोल-बोला पूरे विश्व में है।

Credit: canva

मेथी

मेथी का पौधा एक ऐसा पौधा है जिसमें हरे पत्ते, छोटे सफेद फूल और छोटे, सुनहरे-भूरे रंग के बीज होते हैं, जो सर्दियों के मौसम में शरीर को कई मायनों में फायदा पहुंचाता है।

Credit: canva

कसूरी मेथी की कहानी

ऐसा माना जाता है क‍ि मेथी का पौधा पुराने समय में पाकिस्तान के कसूर क्षेत्र में पाया गया था जिसकी वजह से इसका नाम कसूरी मेथी पड़ गया।

Credit: canva

फेनुग्रीक

प्राचीन यूनान में फेनु एक प्रकार की घास या पौधा था जिसे यूनानी अपने रोज के खान-पान के लिए इस्तेमाल करते हैं। मान्यताओं के अनुसार मेथी भारत में हजारों साल पहले आई थी।

Credit: canva

मेथी के फायदे

सर्दियों में भारत में मेथी को कई तरह से उपयोग किया जाता है। इसके पराठे, साग, सब्‍जी आदि खाई जाती है।

Credit: canva

पाचन में दमदार

मेथी में हाई फाइबर होता है, जो पाचन को सुधारता है और ब्लोटिंग की समस्या को कम करता है, जिससे आपकी पाचन क्रिया दुरुस्त रहती है।

Credit: canva

इम्युनिटी बूस्टर

सर्दियों के मौसम में मेथी के सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार आता है, ज‍िससे सर्दी, जुकाम और बुखार नहीं होता है।

Credit: canva

खाने का स्‍वाद

कसूरी मेथी को खासतौर पर आलू की ग्रेवी वाली या सूखी सब्‍जी बनाने में यूज किया जाता है। यह इसका जायका दोगुना कर देती है।

Credit: canva

पनीर का जायका

पनीर की कई सब्‍ज‍ियों में भी कसूरी मेथी को मिलाते हैं। ये सूखी पत्‍त‍ियां खाने में शाही स्‍वाद ले आती हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आखिर क्यों बैंकॉक में थाई मसाज पर टूट पड़ते हैं लोग, Thai Massage में ऐसा क्या है खास

ऐसी और स्टोरीज देखें