Aug 6, 2024

लंच में सबसे ज्यादा ये चीज खाते हैं नेपाली, बन गई है नेपाल की नेशनल डिश

Suneet Singh

नेपाल भारत का मित्र राष्ट्र है। नेपाल और भारत में रोटी-बेटी का रिश्ता है।

Credit: facebook

नेपाल की संस्कृति भी काफी हद तक हम हिंदुस्तानियों जैसी ही है।

Credit: facebook

भारत की ही तरह नेपाल में भी बहुसंख्यक आबादी हिंदू है।

Credit: facebook

हिंदुस्तान की तरह नेपाल में भी दाल-भात खूब खाया जाता है।

Credit: facebook

दाल भात नेपाल की अघोषित राष्ट्रीय भोजन या नेशनल डिश है।

Credit: facebook

नेपाली दाल को हल्दी, जीरा और धनिया पाउडर जैसे मसाले डालकर बनाते हैं।

Credit: facebook

दाल भात के साथ ही रोटी और तरकारी (सब्जी) भी थाली में होती है।

Credit: facebook

नेपाल का शायद ही कोई ऐसा परिवार हो जहां दाल-भात ना बनता हो।

Credit: facebook

नेपाली रेस्त्रां में भी पर्यटकों को वहां की स्पेशल दाल - भात वाली थाली ऑफर की जाती है।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: P अक्षर से क्यूट बेबी गर्ल के लिए ये हैं बेस्ट नेम

Find out More