Sep 2, 2024

नेपाल की राष्ट्रीय सब्जी क्या है, स्वाद चख सब कुछ भूल जाएंगे

Suneet Singh

नेपाल

नेपाल हमारा पड़ोसी देश है। इस छोटे से देश के साथ भारत के हमेशा से अच्छे संबंध रहे हैं। कुछ सालों पहले तक नेपाल हिंदू राष्ट्र था।

Credit: facebook

किसने खरीदा 620 करोड़ का घोड़ा?

काफी कुछ भारत जैसा

वहां का खान-पान भी काफी हद तक हम भारतीयों जैसा ही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेपाल की राष्ट्रीय सब्जी क्या है?

Credit: facebook

Kokilaben Ambani Luxury Bags

नेपाल की राष्ट्रीय सब्जी

नेपाल की राष्ट्रीय सब्जी का नाम है गुंद्रुक। यह हरी पत्तेदार सब्जी नेपाल के लगभग हर घर में बनती है।

Credit: facebook

गुंद्रुक (Gundruk)

गुंद्रुक खाने में खट्टा और काफी स्वादिष्ट होता है। नेपाली इसे इतना पसंद करते हैं कि देखते ही उनके मुंह में पानी आ जाता है।

Credit: facebook

15-20 दिनों तक सड़ाते हैं गुंद्रुक

हरी पत्तेदार गुंद्रुक को एक दो घंटे धूप में रखकर किसी बर्तन या जमीन के अन्दर 15-20 दिनों तक दबाकर रख दिया जाता है। फिर उसे निकाल कर सुखाया जाता है।

Credit: facebook

​गुंद्रुक की सूखी और रसेदार सब्जी​

गुंद्रुक की सूखी सब्जी भी बनती है और रसेदार भी। हर रूप में इस सब्जी का स्वाद अपना अलग ही रंग छोड़ता है।

Credit: facebook

चाव से खाते हैं नेपाली

नेपाल में गुन्द्रुक का वार्षिक उत्पादन करीब 2,000 टन है। खास बात ये है कि सारी खपत भी घरेलू स्तर पर ही होती है।

Credit: facebook

स्वादिष्ट भी पौष्टिक भी

नेपाली मानते हैं कि गुंद्रुक ना सिर्फ स्वादिष्ट है बल्क तमाम विटामिन और खनिजों से भरपूर भी है।

Credit: facebook

भारत में भी खाते हैं गुंद्रुक

गुंद्रुक भारत में सिक्किम, दार्जीलिंग और पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में भी खाया जाता है।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: चूर-चूर हो चुके हौसले को नई ताकत देती हैं जया किशोरी की ये बातें, सफलता की है गारंटी

Find out More