Sep 2, 2024
नेपाल हमारा पड़ोसी देश है। इस छोटे से देश के साथ भारत के हमेशा से अच्छे संबंध रहे हैं। कुछ सालों पहले तक नेपाल हिंदू राष्ट्र था।
Credit: facebook
वहां का खान-पान भी काफी हद तक हम भारतीयों जैसा ही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेपाल की राष्ट्रीय सब्जी क्या है?
Credit: facebook
नेपाल की राष्ट्रीय सब्जी का नाम है गुंद्रुक। यह हरी पत्तेदार सब्जी नेपाल के लगभग हर घर में बनती है।
Credit: facebook
गुंद्रुक खाने में खट्टा और काफी स्वादिष्ट होता है। नेपाली इसे इतना पसंद करते हैं कि देखते ही उनके मुंह में पानी आ जाता है।
Credit: facebook
हरी पत्तेदार गुंद्रुक को एक दो घंटे धूप में रखकर किसी बर्तन या जमीन के अन्दर 15-20 दिनों तक दबाकर रख दिया जाता है। फिर उसे निकाल कर सुखाया जाता है।
Credit: facebook
गुंद्रुक की सूखी सब्जी भी बनती है और रसेदार भी। हर रूप में इस सब्जी का स्वाद अपना अलग ही रंग छोड़ता है।
Credit: facebook
नेपाल में गुन्द्रुक का वार्षिक उत्पादन करीब 2,000 टन है। खास बात ये है कि सारी खपत भी घरेलू स्तर पर ही होती है।
Credit: facebook
नेपाली मानते हैं कि गुंद्रुक ना सिर्फ स्वादिष्ट है बल्क तमाम विटामिन और खनिजों से भरपूर भी है।
Credit: facebook
गुंद्रुक भारत में सिक्किम, दार्जीलिंग और पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में भी खाया जाता है।
Credit: facebook
Thanks For Reading!