Apr 25, 2024

क्या है सऊदी अरब की नेशनल डिश? अरब के अमीर शेख भी टपकाते हैं लार

Suneet Singh

सऊदी के शेख

सऊदी अरब और वहां के शेख अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के कारण पूरी दुनिया में मशहूर हैं।

Credit: Social-Media

सऊदी की नेशनल डिश

बात सऊदी अरब के नेशनल डिश की करें तो बहुत से लोगों को इस बारे में पता नहीं होगा।

Credit: Social-Media

कब्सा (Kabsa)

बता दें कि सऊदी अरब के राष्ट्रीय भोजन का नाम कब्सा है।

Credit: Social-Media

कब्सा की रेसिपी

कब्सा बासमती चावल, मांस, सब्जियां और मसालों से बनती है।

Credit: Social-Media

कब्सा के कई रूप

सऊदी अरब के अलग-अलग वर्ग और हिस्सों में कब्सा को अलग तरह से पकाया जाता है।

Credit: Social-Media

स्वाद में अव्वल

अपने स्वाद के कारण यह लगभग हर अरबी शख्स का पसंदीदा व्यंजन है।

Credit: Social-Media

शेखों की भी पहली पसंद

सऊदी के रईस शेखों के यहां भी यह डिश खूब बनती है। शेख अपने मेहमानों को भी कब्सा जरूर परोसते हैं।

Credit: Social-Media

सऊदी के व्यंजन

कब्सा के अलावा सऊदी के लोगों की पसंदीदा डिश जरीश और मुतब्बक भी है।

Credit: Social-Media

मंडी, हरीस और सलीग

मंडी, हरीस और सलीग भी वहां के लोग बड़े चाव से खाते और खिलाते हैं।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: नई नवेली दुल्हन पहनें टीवी की पार्वती की तरह सूट-सलवार, पति देव हो जाएंगे लट्टू

Find out More