Nov 8, 2024
हिमालय की गोद में बसा नेपाल छोटा सा प्यारा देश है। वहां के लोग भी बेहद मिलनसार और मेहनती प्रवृत्ति के होते हैं।
Credit: facebook
नेपाल की आधिकतर आबादी हिंदू है। इसी कारण से नेपाल और भारत के बीच हमेशा से रोटी और बेटी का नाता रहा है।
Credit: facebook
नेपाल के लोग भारत में शादी करते हैं तो लाखों भारतीयों ने भी नेपाल को अपना ससुराल बनाया है।
Credit: facebook
नेपाल का खान-पान और रहन-सहन काफी हद तक भारत से मिलता जुलता है। वहां भी भारतीय तीज त्योहार मनाए जाते हैं।
Credit: facebook
नेपाल की आबादी करीब 3 करोड़ है। मर्दों की तुलना में औरतें वहां ज्यादा हैं।
Credit: facebook
इंटरनेट पर मौजूद रिसर्च रिपोर्ट्स के मुताबिक नेपाल के औरतों की मां बनने की औसत आयु 20.4 वर्ष है।
Credit: facebook
नेपाल में गरीबी और अशिक्षा के कारण अधिकतर लड़कियों की शादी कम उम्र में ही कर दी जाती है।
Credit: facebook
Credit: PTI
वैसे जिस तरह से नेपाल शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा है उसे देख कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में औसत उम्र जरूर बढ़ेगी।
Credit: facebook
Thanks For Reading!