Nov 8, 2024

भारत संग रोटी बेटी का नाता रखता है नेपाल, जानिए वहां किस उम्र में मां बन जाती हैं लड़कियां

Suneet Singh

खूबसूरत नेपाल

हिमालय की गोद में बसा नेपाल छोटा सा प्यारा देश है। वहां के लोग भी बेहद मिलनसार और मेहनती प्रवृत्ति के होते हैं।

Credit: facebook

हिंदू बाहुल्य नेपाल

नेपाल की आधिकतर आबादी हिंदू है। इसी कारण से नेपाल और भारत के बीच हमेशा से रोटी और बेटी का नाता रहा है।

Credit: facebook

क्रॉस बार्डर शादियां

नेपाल के लोग भारत में शादी करते हैं तो लाखों भारतीयों ने भी नेपाल को अपना ससुराल बनाया है।

Credit: facebook

खान-पान और तीज-त्योहार

नेपाल का खान-पान और रहन-सहन काफी हद तक भारत से मिलता जुलता है। वहां भी भारतीय तीज त्योहार मनाए जाते हैं।

Credit: facebook

नेपाल की आबादी

नेपाल की आबादी करीब 3 करोड़ है। मर्दों की तुलना में औरतें वहां ज्यादा हैं।

Credit: facebook

मां बनने की औसत उम्र

इंटरनेट पर मौजूद रिसर्च रिपोर्ट्स के मुताबिक नेपाल के औरतों की मां बनने की औसत आयु 20.4 वर्ष है।

Credit: facebook

नेपाल में शादी

नेपाल में गरीबी और अशिक्षा के कारण अधिकतर लड़कियों की शादी कम उम्र में ही कर दी जाती है।

Credit: facebook

यही कारण है कि वह 20-21 साल की होते-होते मां बन जाती हैं।

Credit: PTI

बढ़ेगा औसत!

वैसे जिस तरह से नेपाल शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा है उसे देख कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में औसत उम्र जरूर बढ़ेगी।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: ​अली-ऋचा की गुड़िया का नाम है ऐसा शानदार, नहीं सुना होगा कभी.. बेहद खास है मतलब​

Find out More