Nov 19, 2024
Credit: Pexels
ये ऐसे शब्द हैं जिससे लोग अपने सामने वाले को प्रति अपने प्यार का इजहार करते हैं।
Credit: Pexels
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि लव यू औऱ आई लव यू में क्या अंतर होता है?
Credit: Pexels
लव यू और आई लव यू में सिर्फ एक अक्षर का फर्क है। हालांकि यही एक अक्षर इजहार की गहराई को काफी बदल देता है।
Credit: Pexels
लव यू का मतलब होता है तुमसे प्यार है। वहीं आई लव यू का मतलब होता है कि मैं तुमसे प्यार करता हूं या करती हूं।
Credit: Pexels
लव यू के मुकाबले आई लव यू में सामने वाले के प्रति पूर्ण समर्पण और अथाह प्रेम झलकता है।
Credit: Pexels
आई लव यू के मुकाबले लव यू बोलना थोड़ा कैजुअल है जो आपकी भावना के मूल को दर्शाने में कमजोर पड़ता है।
Credit: Pexels
अगर आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो आपके लिए आई लव यू बोलना ठीक होगा।
Credit: Pexels
Credit: Pexels
Thanks For Reading!