Ritu raj
Nov 20, 2024
अंग्रेजी में पुरुषों के नाम के आगे 'मिस्टर' और शादीशुदा स्त्रियों के लिए 'मिसिज़ लिखा जाता है।
Credit: iStock
वहीं कुवांरी लड़कियों के लिए 'मिस'शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।
Credit: iStock
लेकिन क्या आपको पता है कि श्रीमति और श्रीमान का इस्तेमाल कब और किसके लिए किया जाता है।
Credit: iStock
श्री का मतलब होता है लक्ष्मी और मति का मतलब है सरस्वती देवी। ऐसे में श्रीमति का अर्थ होता है जो महिला अपनी बुद्धि का सम्मान करती हैं और अपने पति की मति का भी सम्मान करती हैं।
Credit: iStock
श्रीमान उसे कहते हैं जो व्यक्ति अपनी पत्नी का उतना ही सम्मान करता है जितना वो खुद का करता है।
Credit: iStock
किसी भी रिश्ते की नींव सम्मान पर टिकी होती है। ऐसे में पति-पत्नी के बीच एक दूसरे का सम्मान होना बेहद जरूरी है।
Credit: iStock
बुद्धिमता का सम्मान करने का मतलब होता है पत्नी के विचारों का सम्मान करना।
Credit: iStock
किसी भी रिश्ते में एक-दूसरे के बीच बातचीत होना बेहद जरूरी है। बिना बातचीत के रिश्ते में दूरी आ जाती है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स