श्रीमति और श्रीमान में क्या होता है अंतर, यहां जान लें

Ritu raj

Nov 20, 2024

मिस्टर एंड मिसिज़

अंग्रेजी में पुरुषों के नाम के आगे 'मिस्टर' और शादीशुदा स्त्रियों के लिए 'मिसिज़ लिखा जाता है।

Credit: iStock

मिस शब्द का इस्तेमाल

वहीं कुवांरी लड़कियों के लिए 'मिस'शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: iStock

श्रीमति और श्रीमान का अंतर

लेकिन क्या आपको पता है कि श्रीमति और श्रीमान का इस्तेमाल कब और किसके लिए किया जाता है।

Credit: iStock

श्रीमति का अर्थ

श्री का मतलब होता है लक्ष्मी और मति का मतलब है सरस्वती देवी। ऐसे में श्रीमति का अर्थ होता है जो महिला अपनी बुद्धि का सम्मान करती हैं और अपने पति की मति का भी सम्मान करती हैं।

Credit: iStock

श्रीमान का अर्थ

श्रीमान उसे कहते हैं जो व्यक्ति अपनी पत्नी का उतना ही सम्मान करता है जितना वो खुद का करता है।

Credit: iStock

सम्मान

किसी भी रिश्ते की नींव सम्मान पर टिकी होती है। ऐसे में पति-पत्नी के बीच एक दूसरे का सम्मान होना बेहद जरूरी है।

Credit: iStock

बुद्धिमता का सम्मान

बुद्धिमता का सम्मान करने का मतलब होता है पत्नी के विचारों का सम्मान करना।

Credit: iStock

बातचीत जरूरी

किसी भी रिश्ते में एक-दूसरे के बीच बातचीत होना बेहद जरूरी है। बिना बातचीत के रिश्ते में दूरी आ जाती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ठंड के लड्डू कैसे बनते है? बिना गुड़-चीनी के बनाएं ये Dry Fruits Laddu, खूब मिलेगी वाहवाही

ऐसी और स्टोरीज देखें