Nov 21, 2024

AR Rahman के तलाक की क्‍या है वजह, शादी के 30 साल बाद भी क्‍यों आती हैं कपल में दूरियां

Ritu raj

एआर रहमान ने किया तलाक का ऐलान

एआर रहमान ने 57 साल की उम्र में अपनी पत्‍नी से तलाक लेने का फैसला किया है।

Credit: Instagram/istock

1995 में रचाई थी शादी

एआर रहमान ने साल 1995 में पत्नी सायरा बानो से शादी की थी। सायरा बानो की शादी अरेंज मैरेज थी।

Credit: Instagram/istock

शादी के 30 साल बाद भी क्यों टूटता रिश्ता

लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर शादी के 30 साल बाद भी कपल्स में दूरियां क्यों आ जाती है।

Credit: Instagram/istock

इन वजहों से आती है दूरियां

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से अक्सर कपल्स के बीच दूरियां आ जाती है।

Credit: Instagram/istock

समय की कमी

समय की कमी की वजह से अक्सर रिश्ते में दूरियां आ जाती है। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि आप अपने बिजी शेड्यूल में से पार्टनर के लिए समय निकालें।

Credit: Instagram/istock

इंटीमेसी

किसी भी रिश्ते में इंटीमेसी बेहद जरूरी होता है। इससे न सिर्फ रिश्ता मजबूत होता है बल्कि पार्टनर्स के बीच प्यार भी बढ़ता है। इंटीमेसी रिश्ते में आई दूरियों को भी कम करता है।

Credit: Instagram/istock

इनसिक्‍योरिटी

रिश्ते में जरूरत से ज्यादा इनसिक्‍योरिटी होने की वजह से भी दूरियां बढ़ जाती है। पार्टनर को खोने का डर अक्सर एक रिश्ते को खोखला कर देता है।

Credit: Instagram/istock

भरोसा न होना

किसी भी रिश्ते की नींव भरोसे पर टीकी होती है। लेकिन अगर यह नींव ही कमजोर हो, तो रिश्ता टूट जाता है। ऐसे में एक-दूसरे पर भरोसा करना बेहद जरूरी है।

Credit: Instagram/istock

परेशानियां शेयर न करना

पार्टनर आपके हर सुख-दुख का साथी होता है। लेकिन कई बार लोग अपने पार्टनर से हर बातें शेयर नहीं करते। इसकी वजह से भी कई बार रिश्ते में दूरियां आ जाती है।

Credit: Instagram/istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिल्ली की सर्दी में भी नहीं लगेगी ठंड.. साड़ियों के साथ भाभियां पहन लें ऐसे वाले ब्लाउज

ऐसी और स्टोरीज देखें