Jan 11, 2025

क्या खाते हैं नागा साधु, दिन में सिर्फ एक बार करते हैं भोजन, वह भी ऐसा

Suneet Singh

महाकुंभ 2025

प्रयागराज की पावन धरती पर भारतीय लोकआस्था के प्रतीक महाकुंभ का आगाज 13 जनवरी से हो जाएगा।

Credit: facebook

संगम के घाट पर साधुओं से लेकर श्रद्धालुओं तक की भारी भीड़ अभी से नजर आ रही है।

Credit: facebook

महाकुंभ के इस मेले में आए नागा साधुओं को लेकर हर किसी के मन में कई तरह के सवाल होते हैं।

Credit: facebook

नागा साधुओं की रहस्यमयी दुनिया

लोग नागा साधुओं की रहस्यमयी दुनिया को जानना चाहते हैं। वह उनके जीवन के हर पहलू को समझना चाहते हैं।

Credit: facebook

ऐसे लोगों के मन में ये सवाल भी होता है कि आखिर ये नागा साधु खाते क्या हैं।

Credit: facebook

बता दें कि दूसरे साधुओं की तरह ही नागा साधु भी शुद्ध शाकाहारी और सात्विक भोजन लेते हैं।

Credit: facebook

नागा साधु पूरे दिन में सिर्फ एक बार खाते हैं। उनका भोजन भिक्षा पर निर्भर करता है।

Credit: facebook

7 घर से भिक्षा

नागा एक दिन में सिर्फ 7 घर में भोजन मांग सकते हैं। इन घरों से जो मिलता है वही उनका भोजन होता है।

Credit: facebook

नागा साधु के भोजन में आमतौर पर कंदमूल, जड़ी बूटी, फल-फूल और पत्तियां आदि होती हैं।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: ​​टमाटर रंग की साड़ी में खूब जचेगी पंजाबन, बस लोहड़ी पर ऐसे करें स्टाइल​

Find out More