Jun 10, 2023
कब और कहां से आई रोटी, इतने हजार साल पुराना है चपाती का इतिहास, जानें पहला नाम
Aditya Singh
रोटी के बिना खाने को अधूरा माना जाता है या यूं कहें कि भोजन का अर्थ ही रोटी होता है।
Credit: istock
भोजन में रोटी का सबसे ज्यादा महत्व है।
Credit: istock
लेकिन आप शायद ही जातने होंगे की रोटी की उत्पत्ति कब, कहां और कैसे हुई।
Credit: istock
बता दें रोटी का इतिहास करीब 14,500 साल पुराना है।
Credit: istock
You may also like
मादा मगरमच्छ ने ऐसे दिया बच्चों को जन्म,...
किसी को इटालियन तो किसी को चाइनीज, ये है...
रोटी की उत्पत्ति की बात करें, तो एक प्रचलित कहानी के मुताबिक रोटी पोर्शिया से भारत आई।
Credit: istock
वहीं दूसरी कहानी की मानें तो रोटी सबसे पहले गेहूं से अवध रियासत में बनाई गई।
Credit: istock
रोटी को लेकर इतिहास में कई मत हैं।
Credit: istock
द हिंदू में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, शोधकर्ताओं को उत्तर पूर्वी जॉर्डन में रोटी के अवशेष मिले हैं।
Credit: istock
इससे साफ होता है कि रोटी का इतिहास करी 14000 साल से भी ज्यादा पुराना है।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: मादा मगरमच्छ ने ऐसे दिया बच्चों को जन्म, जानें क्या होता है वर्जिन बर्थ
ऐसी और स्टोरीज देखें