Nov 18, 2022
By: कुलदीप राघवजया बच्चन पीरियड्स को लेकर खुलकर बात कर चुकी हैं। वह बताती हैं कि कैसे गुजरे जमाने में एक्ट्रेस बसों के पीछे पैड बदलती थीं।
सोनम कपूर ने बताया था कि उन्हें 15 साल की उम्र में पहली बार पीरियड्स हुए थे। इस दौरान उनकी दादी कहती थीं कि मंदिर या किचन में मत जाओ, अचार के आस-पास मत रहो।
करीना कपूर कहती हैं कि पीरियड्स नेचुरल चीज है और इस दौरान महिलाओं को वही करना चाहिए, जो उनके लिए बेस्ट हो।
आलिया कहती हैं- मुझे परेशानी इस बात से है कि पीरियड्स में महिलाएंओं धार्मिक जगह क्यों नहीं जा सकतीं। महिलाओं को पीरियड्स में अशुद्ध कैसे कहा जा सकता है।
श्रद्धा कपूर ने बताया कि मुझे ये याद है कि पीरियड्स में मैं अपने स्कूल के लड़कों को चिढ़ाती थी। मैं जब कहती कि मुझे पीरियड्स हो रहे हैं, तो वो लोग शरमा जाते थे।
राधिका ने कहा था कि मुझे पीरियड्स होना शुरू हुए थे और मैं क्लास के बीच में ही बाथरूम में चली गई थी। मुझे जिस दिन पहला पीरियड हुआ मैं बहुत गर्व महसूस कर रही थी।
तापसी ने बताया था कि लड़कियों के दर्द सहने की ट्रेनिंग पीरियड के दौरान हो जाती है। पीरियड में हार्ट अटैक के बराबर दर्द होता है।
परिणिति ने कहा था कि लड़कियां मंदिर नहीं जा सकती हैं, ना ही अचार खा सकती हैं, ना पूजा कर सकती हैं, ये समझ से बाहर है।
मंदिरा बेदी ने एक बार कहा था उनकी मां उन्हें मासिक धर्म के दौरान सफेद कपड़े न पहनने और स्पोर्ट्स एक्टिविटी से दूर रहने को कहती थी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स