बनाने के कितनी देर बाद खराब हो जाती है चाय, कब बिगड़ जाता है स्‍वाद

बनाने के कितनी देर बाद खराब हो जाती है चाय, कब बिगड़ जाता है स्‍वाद

Apr 19, 2025

Medha Chawla
चाय का पैशन

​चाय का पैशन​

चाय के शौकीनों की कमी नहीं है। खासतौर पर दूध वाली अच्‍छी चाय अगर मिल जाए तो क्‍या ही बात हो। लेकिन कई लोग शौक में काफी देर की रखी चाय भी पी लेते हैं।

Credit: canva

अच्‍छी बात नहीं

​अच्‍छी बात नहीं​

अगर आप भी ऐसे लोगों में से हैं तो ये अच्‍छी आदत नहीं है। यहां जानें कि बनाने के कितनी देर बाद खराब हो जाती हैं चाय।

Credit: canva

ताजी पिएं

​ताजी पिएं ​

जितना हो सके, चाय बनकर आते ही तुरंत पी लें। इसे रखने से इसका स्‍वाद और गुण दोनों ही कम हो जाते हैं।

Credit: canva

​इतने घंटे बाद ना पिएं​

चाय बनाने के एक से दो घंटे में इसका स्वाद और ताजगी कम हो जाती है। अगर इसे बने 4 घंटे हो जाएं तो के बाद यह पीने लायक नहीं रहती, खासकर दूध वाली चाय।

Credit: canva

You may also like

शादी के बंधन में बंधी अरविंद केजरीवाल की...
राहा के साथ बदल गई आलिया की जिंदगी, घड़ी...

​फ्रिज में रखें तो​

फ्रिज में रखने पर दूध वाली चाय 12 घंटे तक पीने लायक रह सकती है। लेकिन हां, दोबारा गर्म करने पर इसका स्‍वाद ताजी चाय वाला नहीं आएगा।

Credit: canva

​थर्मस में ​

अगर आप यात्रा आद‍ि में घर से थर्मस में चाय लेकर जाते हैं तो यह 6–8 घंटे तक गर्म रहेगी। लेकिन इसका स्‍वाद भी ताजी चाय वाला नहीं होगा।

Credit: canva

​आदत सुधारें ​

अगर आपको बार बार चाय का गर्म कराकर पीने की आदत है तो स्‍वाद और सेहत के लिए इसे बदल दें। ताजी चाय पीने की आदत डालें।

Credit: canva

​​ये करें ​

अगर आपको दिनभर के लिए चाय बनाने की तैयारी करनी है तो चाय पत्‍ती का पानी तैयार कर लें। और पीते समय दूध-चीनी मिला लें।

Credit: canva

​तब ना पिएं ​

अगर आपको चाय में दूध फटा दिखता है या इसमें से खट्टी गंध आती है तो ऐसी चाय न पिएं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शादी के बंधन में बंधी अरविंद केजरीवाल की बेटी, लाल लिबास में बनीं संभव की दुल्हनिया

ऐसी और स्टोरीज देखें