Oct 27, 2024

काले हिरन को पिलाते हैं अपना दूध, खुद किस जानवर का दूध पीता है बिश्नोई समाज

Suneet Singh

लॉरेंस बिश्नोई

पिछले कुछ समय से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बिश्नोई समाज चर्चा में है। यह समाज प्रकृति को भगवान तुल्य मानता है।

Credit: facebook

बिश्नोई समाज

बिश्नोई अपने आराध्य गुरु जम्भेश्वर के बताए 29 नियमों का पालन करते हैं। इन नियमों में एक नियम शाकाहारी रहना और हरे पेड़ नहीं काटना भी शामिल है।

Credit: facebook

बच्चों की तरह पालती हैं हिरण

बिश्नोई समाज की महिलाएं हिरण को अपने बच्चों की तरह पालती हैं। वह उन्हें अपना दूध तक पिलाती हैं।

Credit: facebook

किस जानवर का दूध पीता है समाज

क्या आप जानते हैं कि हिरण को अपना दूध पिलाने वाला बिश्नोई समाज खुद किस जानवर का दूध पीता है?

Credit: facebook

गाय का दूध

बता दें कि बिश्नोई समाज के लोग ज्यादातर गाय, भैंस और बकरी का दूध पीते हैं। इनमें भी सबसे ज्यादा गाय का दूध पिया जाता है।

Credit: facebook

गाय के दूध के बाद भैंस और बकरी के दूध का नंबर आता है।

Credit: facebook

शाकाहारी होते हैं बिश्नोई

बिश्नोई समाज के लोग शाकाहारी होते हैं। वह मांस वगैराह से दूर ही रहते हैं। इस समाज के लोग ज्यादातर राजपूत या फिर जाट होते हैं।

Credit: facebook

प्रकृति के लिए आंदोलन

इतिहास में कई बार ऐसे मौके आए हैं, जब बिश्नोई समाज ने जान की बाजी लगाकर प्रकृति के लिए कई आंदोलन किए।

Credit: facebook

दया पाठ के नियम

बता दें कि बिश्नोई समाज में जम्भेश्वर जी के दया पाठ के नियम ‘जीव दया पालनी, रूंख लीलू नहीं घावे’ का पालन किया जाता है।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: IQ टेस्ट: खुदको समझते हो स्मार्ट, 5 सेकंड में पहचान के दिखाओ इस फोटो में गलती

Find out More