Oct 26, 2024

ताकत के लिए सबसे ज्यादा किस जानवर का दूध पीते हैं खली, लोहा बन चुका है शरीर

Suneet Singh

द ग्रेट खली (The Great Khali)

द ग्रेट खली का असली नाम दलीप सिंह राणा है। मूल रूप से पंजाब के रहने वाले खली ने कुश्ती की दुनिया में बड़ा नाम कमाया है।

Credit: facebook

खली की की हाइट

खली की हाइट 7 फ़ुट और वज़न 180 किलो के करीब है। उनके शरीर को देखते हुए लोग उन्हें महाबली भी कहते हैं।

Credit: facebook

खली की डाइट

खली अपने विशाल शरीर को फिट रखने के लिए खास तरह की डाइट लेते हैं। उनके खाने में मांस, अंडे और दूध का होना जरूरी है।

Credit: facebook

दूध और खली

खली रोजाना डिनर में 2 लीटर दूध पीते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि खली सबसे ज्यादा किस जानवर का दूध पीते हैं?

Credit: facebook

अंडे खूब खाते हैं खली

पहले आपको बता दें कि खली रोजाना करीब 40 अंडे खाते हैं। अंडे के बिना उनकी कोई भी डाइट पूरी नहीं होती है।

Credit: facebook

चिकन और मटन

मांसाहार की बात करें तो खली चिकन औऱ मटन दबाकर खाते हैं। इससे उनके शरीर में ताकत के साथ ही फुर्ती भी आती है।

Credit: facebook

गाय का दूध

अब बात करें दूध की तो खली सबसे ज्यादा गाय का दूध पीते हैं। दरअसल गाय के दूध में ऐसे गुण होते हैं कि वह जल्दी पच भी जाता है।

Credit: facebook

कुश्ती और खली

बता दें कि खली अब प्रोफेशनल कुश्ती नहीं लड़ते हैं। वह जालंधर में अपनी खुद की कुश्ती अकादमी चलाते हैं।

Credit: facebook

खली का परिवार

बता दें कि खली शादीशुदा हैं और उनकी एक बेटी भी है। खली की पत्नी का नाम हरमिंदर कौर है।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: दिवाली पर पहनें ऐसी झिनी साड़ी, लगेंगी एकदम छुरछुरी पटाखा तो पड़ोसी भी बनेगा आपका दीवाना​

Find out More