Sep 30, 2024

दुनिया का इकलौता देश जहां सबसे ज्यादा दूध पीते हैं लोग, पी जाते हैं भारत से 5 गुना अधिक

Suneet Singh

दूध

दूध पानी के बाद सबसे ज्यादा पी जाने वाली चीज है। अमीर हो या गरीब हर वर्ग के लोग दूध पीते हैं।

Credit: facebook

अमृत है दूध

गरीब से गरीब इंसान भी अपने बच्चे के लिए दूध का इंतजाम जरूर करता है। दूध सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है।

Credit: facebook

सबसे ज्यादा दूध पीने वाला देश

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दूध पीने के मामले में पहले नंबर पर कौन सा देश है? किस देश के लोग सबसे ज्यादा दूध पीते हैं?

Credit: facebook

फिनलैंड

बता दें कि दुनिया में सबसे ज्यादा दूध फिनलैंड के लोग पीते हैं। दुनिया में दूध की प्रति व्यक्ति सबसे ज्यादा खपत इसी देश में है।

Credit: facebook

सालाना खपत

फिनलैंड में दूध की सालाना प्रति व्यक्ति खपत 430 किलो है। यानी हर आदमी रोजाना एक किलो से अधिक दूध पी जाता है।

Credit: facebook

भारत से 5 गुना ज्यादा

अगर भारत के हिसाब से देखें तो फिनलैंड में दूध की प्रति व्यक्ति खपत करीब पांच गुना ज्यादा है।

Credit: facebook

फिनलैंड के बाद कौन

फिनलैंड के बाद सबसे ज्यादा दूध पीने वाले देशों में स्वीडन और स्विट्जरलैंड का नाम आता है।

Credit: facebook

स्वीडन और स्विट्जरलैंड

स्वीडन में सालाना प्रति व्यक्ति दूध की खपत 341 किलोग्राम तो वहीं स्विट्ज़रलैंड में 318 किलोग्राम है।

Credit: facebook

फिनलैंड की खूबी

और अंत में बता दें कि फिनलैंड दुनिया का ऐसा देश भी है जहां के लोग सबसे ज्यादा खुश होते हैं।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: बहन IAS टीना डाबी से कम नहीं IAS रिया डाबी का कुर्ती कलेक्शन, गजब है डिजाइन्स

Find out More