Sep 30, 2024
दूध पानी के बाद सबसे ज्यादा पी जाने वाली चीज है। अमीर हो या गरीब हर वर्ग के लोग दूध पीते हैं।
Credit: facebook
गरीब से गरीब इंसान भी अपने बच्चे के लिए दूध का इंतजाम जरूर करता है। दूध सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है।
Credit: facebook
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दूध पीने के मामले में पहले नंबर पर कौन सा देश है? किस देश के लोग सबसे ज्यादा दूध पीते हैं?
Credit: facebook
बता दें कि दुनिया में सबसे ज्यादा दूध फिनलैंड के लोग पीते हैं। दुनिया में दूध की प्रति व्यक्ति सबसे ज्यादा खपत इसी देश में है।
Credit: facebook
फिनलैंड में दूध की सालाना प्रति व्यक्ति खपत 430 किलो है। यानी हर आदमी रोजाना एक किलो से अधिक दूध पी जाता है।
Credit: facebook
अगर भारत के हिसाब से देखें तो फिनलैंड में दूध की प्रति व्यक्ति खपत करीब पांच गुना ज्यादा है।
Credit: facebook
फिनलैंड के बाद सबसे ज्यादा दूध पीने वाले देशों में स्वीडन और स्विट्जरलैंड का नाम आता है।
Credit: facebook
स्वीडन में सालाना प्रति व्यक्ति दूध की खपत 341 किलोग्राम तो वहीं स्विट्ज़रलैंड में 318 किलोग्राम है।
Credit: facebook
और अंत में बता दें कि फिनलैंड दुनिया का ऐसा देश भी है जहां के लोग सबसे ज्यादा खुश होते हैं।
Credit: facebook
Thanks For Reading!