Sep 21, 2024

दुनिया का इकलौता देश जहां सबसे ज्यादा शाकाहारी, दबाकर खाते हैं कद्दू कटहल

Suneet Singh

दुनिया में हर तरह के लोग

इस धरती पर हर तरह के लोग हैं। कोई दबाकर मांस खाता है तो कोई साग सब्जी का दीवाना है।

Credit: Pexels

कोई शाकाहारी तो कोई मांसाहारी

कुछ देश ऐसे हैं जहां की अधिकतर आबादी मांसहारी है तो वहीं कुछ देश ऐसे भी हैं जहां की ज्यादातर आबादी शाकाहारी है।

Credit: Pexels

सबसे ज्यादा शाकाहारी देश

क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा शाकाहारी दुनिया के किस देश में हैं?

Credit: Pexels

कद्दू कटहल है फेवरेट

शाकाहार भारत की सांस्कृतिक, धार्मिक, और नैतिक मान्यताओं से जुड़ा है। कद्दू और कटहल यहां के शाकाहारियों का पसंदीदा व्यंजन है।

Credit: Pexels

भारत

आपको बता दें कि सबसे ज़्यादा शाकाहारी लोग भारत में रहते हैं। भारत की कुल आबादी का 38% हिस्सा शाकाहारी है।

Credit: Pexels

भारत के बाद मेक्सिको

भारत के बाद मैक्सिको में सबसे ज़्यादा शाकाहारी लोग रहते हैं। वहीं ताइवान में 13 से 14 प्रतिशत आबादी शाकाहारी है।

Credit: Pexels

सबसे ज्यादा मांसाहारी देश

अगर बात करें दुनिया में सबसे ज्यादा मांस खाने वाले देश की तो अव्वल नंबर पर नाम आता है कुवैत का।

Credit: Pexels

कुवैत

कुवैत में सालाना प्रति व्यक्ति 119.2 किलो मांस खा जाते हैं। सुनकर भले ही हैरानी हो, लेकिन ये सच है।

Credit: Pexels

चीन

सबसे ज्यादा मांस खाने वाले देशों में कुवैत के बाद नाम आता है चीन का। चीन की भी बड़ी आबादी मांसाहारी है।

Credit: Pexels

Thanks For Reading!

Next: सर्दी-जुकाम से निपटने से लिए घर पर कैसे बनाएं आयुर्वेदिक काढ़ा? जानें दादी के घरेलू नुस्खे

Find out More