Nov 6, 2024
एयर होस्टेस की नौकरी ग्लैमरस होने के साथ ही काफी मेहनत वाली भी है। उन्हें कई तरह के काम करने पड़ते हैं।
Credit: facebook
एयर होस्टेस को फ्लाइट में पैसेंजर्स की हर बात का चेहरे पर मुस्कान के साथ जवाब देना होता है।
Credit: facebook
एयर होस्टेस भरपूर कोशिश करती हैं कि वह अपने यात्रियों का अच्छे से ध्यान रखें और उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो।
Credit: facebook
पैसेंजर्स को भी लगता है कि फ्लाइट की एयर होस्टेस उनका हर काम करने के लिए ही हैं, लेकिन ऐसा नहीं है।
Credit: facebook
सोशल मीडिया पर कई पूर्व एयर होस्टेस के वीडियोज वायरल हैं जिनमें वह बता रही हैं कि वह पैसेंजर्स की एक डिमांड कभी नहीं मानती हैं।
Credit: facebook
अगर आप फ्लाइट में अपना बैग लेकर गए हैं और उसे आप सीट के ऊपर बने केबिन में रखने के लिए एयर होस्टेस से कहेंगे तो वो मना कर देंगी।
Credit: facebook
एयर होस्टेस के ड्यूटी मैनुअल में ये कहीं नहीं लिखा है कि वह यात्रियों का सामान केबिन में रखेंगी।
Credit: facebook
एयर होस्टेसेस का मानना है कि जो सामान आप खुद नहीं उठा पा रहे उसे किसी और के उठाने की कल्पना ना करें।
Credit: facebook
Credit: facebook
Thanks For Reading!