Nov 6, 2024

करोड़ों के मालिक हों या अरबपति, आपकी ये डिमांड कभी पूरी नहीं करेंगी एयर होस्टेस

Suneet Singh

एयर होस्टेस की नौकरी

एयर होस्टेस की नौकरी ग्लैमरस होने के साथ ही काफी मेहनत वाली भी है। उन्हें कई तरह के काम करने पड़ते हैं।

Credit: facebook

चेहरे पर मुस्कान

एयर होस्टेस को फ्लाइट में पैसेंजर्स की हर बात का चेहरे पर मुस्कान के साथ जवाब देना होता है।

Credit: facebook

एयर होस्टेस की जिम्मेदारी

एयर होस्टेस भरपूर कोशिश करती हैं कि वह अपने यात्रियों का अच्छे से ध्यान रखें और उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो।

Credit: facebook

हर काम नहीं करती हैं एयर होस्टेस

पैसेंजर्स को भी लगता है कि फ्लाइट की एयर होस्टेस उनका हर काम करने के लिए ही हैं, लेकिन ऐसा नहीं है।

Credit: facebook

एयर होस्टेस ने खुद खोले राज

सोशल मीडिया पर कई पूर्व एयर होस्टेस के वीडियोज वायरल हैं जिनमें वह बता रही हैं कि वह पैसेंजर्स की एक डिमांड कभी नहीं मानती हैं।

Credit: facebook

नहीं उठाएंगी आपका सामान

अगर आप फ्लाइट में अपना बैग लेकर गए हैं और उसे आप सीट के ऊपर बने केबिन में रखने के लिए एयर होस्टेस से कहेंगे तो वो मना कर देंगी।

Credit: facebook

नहीं है उनकी ड्यूटी

एयर होस्टेस के ड्यूटी मैनुअल में ये कहीं नहीं लिखा है कि वह यात्रियों का सामान केबिन में रखेंगी।

Credit: facebook

आपना सामान खुद रखें

एयर होस्टेसेस का मानना है कि जो सामान आप खुद नहीं उठा पा रहे उसे किसी और के उठाने की कल्पना ना करें।

Credit: facebook

एयर होस्टेसेस का मानना है कि अगर सामान इतना ही ज्यादा भारी है तो आप उसे लगेज में भेज दें।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: सबसे ज्यादा किसका अंडा खाते हैं अफगानिस्तान के लोग, लोहा बन जाती हैं हड्डियां

Find out More