Jan 13, 2025

सबसे ज्यादा कौन सी ड्रिंक पीते हैं नेपाल के लोग, सड़ा कर करते हैं तैयार

Suneet Singh

नेपाल

नेपाल हमेशा से भारत के लिए एक खूबसूरत पर्यटन स्थल रहा है। यहां हर साल बड़ी संख्या में भारतीय सैलानी पहुंचते हैं।

Credit: facebook

नेपाल में भारतीयों को अपने देश जैसा ही खान-पान और सभ्यता संस्कृति दिखाई देती है।

Credit: facebook

नेपाल की रक्सी

नेपाल में यूं तो बहुत सी ऐसी चीजें हैं जिसका स्वाद लाजवाब होता है लेकिन वहां कि रक्सी की बात ही कुछ और होती है।

Credit: facebook

नेपाल की नेशनल ड्रिंक

रक्सी नेपाल की ट्रेडिशनल ड्रिंक है। इसे वहां का नेशनल ड्रिंक भी माना जाता है। लोग बड़े चाव से इसे पीते हैं।

Credit: facebook

कई मौकों पर पीते हैं रक्सी

रक्सी नेपाल के लोगों के लिए ऐसा पेय पदार्थ है जिसे ना सिर्फ जश्न के मौके पर पीया जाता है बल्कि कई धार्मिक अनुष्ठानों में भी इसका उपयोग होता है।

Credit: facebook

जापान के साकी जैसी रक्सी

रक्सी काफी हद तक जापान के पारंपरिक पेय पदार्थ साकी की तरह ही होती है। इसे भी सड़ा कर बनाया जाता है।

Credit: facebook

कैसे बनती है रक्सी

रक्सी को कई तरह से बनाया जाता है। इसे बनाने के लिए गेहूं, मक्का, जौ या बाजरे का इस्तेमाल होता है।

Credit: facebook

बाजरे की रस्की वहां बेहद आम है। इसका स्वाद काफी हल्का होता है।

Credit: facebook

वैसे तो रक्सी को रूम टेंपरेचर के हिसाब से पीया जाता है लेकिन बहुत लोग इस गर्म भी पीते हैं।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: अब टॉयलेट का जिद्दी पीलापन भी हो जाएगा गायब, बस इन देसी ट्रिक से करें क्लीन

Find out More