Nov 22, 2024

आखिर कैसे उगता है काजू-बादाम का 'बाप, फौलादी शरीर के लिए छत पर उगाएं

Suneet Singh

ड्राई फ्रूट्स

इंसानी सेहत के लिए ड्राई फ्रूट्स काफी लाभकारी होते हैं। तभी लोगों की रसोई में आपको ड्राई फ्रूट्स जरूर दिखेंगे।

Credit: pexels/facebook

काजू-बादाम

कोई काजू खाता है तो कोई बादाम से पोषण लेता है। लेकिन एक ड्राई फ्रूट है जो काजू बादाम का भी बाप कहलाता है।

Credit: pexels/facebook

टाइगर नट्स

इस ड्राई फ्रूट की नाम है टाइगर नट्स। इसे चुफ़ा, ऑफ़ियो, अकी हौसा, अर्थ ऑलमंड्स, येलो नटग्रास और ज़ुलु नट्स जैसे नामों से भी जाना जाता है।

Credit: pexels/facebook

छत पर भी उगता है

टाइगर नट्स देखने में तो चने की तरह ही दिखता है लेकिन इसके कमाल के फायदे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे छत पर कैसे उगा सकते हैं?

Credit: pexels/facebook

मौसम

टाइगर नट्स को छत पर उगाने के लिए गर्म मौसम, अधिक नमी और एक खास तापमान सीमा की ज़रूरत होती है।

Credit: pexels/facebook

मिट्टी

छत पर रेतीली, ढीली और अच्छी तरह से समतल मिट्टी का बेड बनाकर टाइगर नट्स के पौधे उगाना चाहिए।

Credit: pexels/facebook

मार्च-अप्रैल

छत पर टाइगर नट्स उगाने के लिए सबसे सटीक महीना मार्च और अप्रैल को माना जाता है।

Credit: pexels/facebook

कैसे खाएं

टाइगर नट्स पौधे की जड़ में निकलते हैं। इन्हें कच्चा, सुखाकर या पकाकर खाने लायक बनाया जाता है।

Credit: pexels/facebook

स्वाद

टाइगर नट्स देखने में भले चने जैसा लगे लेकिन इसका स्वाद बादाम जैसा मीठा होता है और ये खाने में मेवे जैसा होता है।

Credit: pexels/facebook

Thanks For Reading!

Next: अगर रविवार को हुआ है बच्चे का जन्म, तो रखें ये क्यूट Baby Names

Find out More