Feb 3, 2024

Aloe Vera Gel में इन चीजों को मिलाया तो हो सकता है स्किन रिएक्शन, बिगड़ जाएगा चेहरा

Srishti

​स्किन केयर ​

स्किन केयर के लिए हर कोई एलोवेरा जेल लगाना पसंद करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये आसानी से मिल जाता है, साथ ही स्किन के लिए काफी अच्छा होता है।

Credit: canva

​एंटी-इंफ्लेमेटरी ​

एलोवेरा जेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन की कई सारी समस्याओं को दूर करता है।

Credit: canva

टॉप 5 हिल स्टेशन

​जलन, डलनेस से आराम ​

इससे आपकी स्किन पर होने वाली जलन, डलनेस और मुहांसे जैसी समस्या कम हो सकती है। इसलिए इसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं।

Credit: canva

हो सकती है दिक्कत

इसके इस्तेमाल से स्किन पर एक अलग ही चमक आती है, साथ ही वो हेल्दी नजर आती है। लेकिन कई सारे इंग्रीडिएंट्स ऐसे होते हैं जिनके साथ आप इसका इस्तेमाल न करें। वरना स्किन पर दिक्कत हो सकती है।

Credit: canva

​हल्दी​

स्किन पर एलोवेरा जेल लगाना अच्छा होता है, लेकिन कभी भी इसके साथ आप हल्दी का इस्तेमाल न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन पर जलन और रेडनेस हो सकती है।

Credit: canva

​नींबू ​

नींबू में एसिडिक होता है और एलोवेरा जेल में एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो स्किन पर रिएक्शन कर सकते हैं। इसलिए दोनों को साथ में इस्तेमाल न करें, साथ ही जब भी लगाएं तो एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Credit: canva

​बेकिंग सोडा​

बेकिंग सोडा हर तरह की स्किन पर सूट नहीं करता है। इसलिए इसके इस्तेमाल से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें, साथ ही एलोवेरा जेल के साथ बिल्कुल भी लगाएं इससे स्किन पर खुजली और पिंपल्स की समस्या हो सकती है।

Credit: canva

बाहर न निकलें

बता दें कि एलोवेरा जेल के इस्तेमाल के बाद भी किसी चीज का इस्तेमाल चेहरे पर न करें, साथ ही घर से बाहर भी न निकलें।

Credit: canva

बचने के उपाय

इतना ही नहीं, ध्यान दें कि एलोवेरा जेल को लगाने से पहले उसे पानी से पतला कर लें फिर चेहरे पर लगाएं। ऐसा करने से आप किसी तरह की एलर्जी से बच सकते हैं।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: आलिया की साड़ी से महंगी थी रणबीर कपूर की ये शॉल, इस जानवर के ऊन से हुई थी तैयार

Find out More