Nov 5, 2024

दुनिया का सबसे बड़ा फल जिसे चिकन मटन की तरह खाते हैं लोग, है ताकत का पावरहाउस

Suneet Singh

फलों की दुनिया

दुनिया में कई तरह के फल हैं। कुछ अपने स्वाद के लिए खाए जाते हैं तो कुछ अपने गुण के कारण पसंद किये जाते हैं।

Credit: Pexels

अलग-अलग फल

कुछ फल ऐसे हैं जो स्वाद औऱ स्वास्थ्य दोनों में नंबर एक हैं। कुछ फल को लोग सब्जी के तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं।

Credit: Pexels

सबसे बड़ा फल कौन

क्या आप जानते हैं कि फलों के इस विशाल संसार में सबसे बड़ा फल कौन सा है। अगर आप ये सोच रहे हैं कि खरबूज या तरबूज सबसे बड़ा फल है तो आप गलत हैं।

Credit: Pexels

कटहल

दुनिया का सबसे बड़ा फल है कटहल। कटहल को लोग आमतौर पर सब्जी समझते हैं, लेकिन वो फल है।

Credit: Pexels

शाकाहारियों का मटन है कटहल

कटहल को शाकाहारियों का मटन-चिकन भी कहा जाता है। दरअसल कटहल की सब्जी भी उसी तरह से बनती है जैसे मांसाहार।

Credit: Pexels

कटहल के कई काम

कटहल भारत में लगभग हर जगह पर उगाया और खाया जाता है। कटहल से अचार और कोफ्ते तक बनते हैं।

Credit: Pexels

कोआ

पके हुए कटहल को फल के तौर पर ऐसे ही खाया जाता है। कटहल के फल को कोआ कहते हैं।

Credit: Pexels

हेल्थ के लिए कटहल

कटहल में बहुत सारें पोषक तत्व पाएं जाते हैं। ये सभी पोषक तत्व मिलकर हमे एक अच्छी हेल्थ देते है।

Credit: Pexels

कटहल के फायदे

कटहल दिल को तंदरुस्त रखता है, थायराइड को कम करता है और शुगर लेवल को भी मेंटेन रखता है। कटहल वेट लॉस में भी मदद करता है।

Credit: Pexels

Thanks For Reading!

Next: लाखों की कमाई को इस सस्‍ती चीज पर उड़ाती हैं Anupamaa, विदेशों में भी बजता है स्‍वाद का डंका

Find out More