Nov 24, 2024

ये है धरती का सबसे ऊंचा पेड़, हाइट इतनी कि कुतुबमीनार भी लगे बौना

Suneet Singh

धरती पर कई तरह के पेड़ हैं। कुछ छोटे तो कुछ बड़े। कुछ नए तो कुछ पुराने।

Credit: facebook

पेड़ों की दुनिया

कुछ पेड़ हमें फल देते हैं तो कुछ सिर्फ छांव। वहीं कुछ पेड़ ऐसे भी हैं जो ना तो फल देते हैं और ना ही छांव।

Credit: facebook

सबसे लंबा पेड़

पेड़ों की इस दुनिया में क्या आपको पता है कि सबसे लंबा पेड़ कौन सा है और उसकी लंबाई कितनी है।

Credit: facebook

हाइपरियन

दुनिया के सबसे लंबे पेड़ का नाम है हाइपरियन है। यह दुनिया भर के लोगों के लिए आश्चर्य का विषय है।

Credit: facebook

हाइपरियन नाम का यह पेड़ कैलिफोर्निया के रेडवुड नेशनल पार्क में है। यह काफी पुराना भी है।

Credit: facebook

इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों के मुताबिक इस पेड़ की उम्र करीब 600 से 800 साल के बीच है।

Credit: facebook

कितनी है लंबाई

अब बात इस पेड़ के लंबाई की करें तो धरती पर इससे लंबा कोई दूसरा पेड़ नहीं है। पेड़ की हाइट 115.85 मीटर है।

Credit: facebook

हाइपरियन पेड़ भारत के कुतुब मीनार से भी ऊंचा है। कुतुब मीनार की लंबाई 72 मीटर है।

Credit: facebook

बात स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की करें तो हाइपरियन पेड़ इससे करीब 3 गुना ज्यादा ऊंचा है।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: आंवले का मुरब्बा कैसे बनाएं? बिना चीनी गुड़ के ऐसे बनाएं बाजार जैसा रसीला आंवले का मुरब्बा

Find out More