Oct 19, 2024

दुनिया का सबसे महंगा मीट, है मटन चिकन का भी बाप, बुढ़ापे में ताकत के लिए खाते हैं अमीर

Suneet Singh

मांसाहार

दुनिया में मांसाहार के काफी शौकीन लोग हैं। कोई स्वाद के लिए मांस खाता है तो कोई सेहत के लिए। कुछ लोग जरूरत में भी मांस खाते हैं।

Credit: facebook

Air Hostess Secret Diet

अमीरों की पसंद

दुनिया के कुछ खास रईस लोग एक खास किस्म का मीट खाते हैं। इस मीट में कई ऐसे पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं जो किसी अन्य मीट में नहीं होते।

Credit: facebook

दादी बनने के फायदे नीता अंबानी

दुनिया का सबसे महंगा मांस

अपने खास स्वाद और न्यूट्रिशनल वैल्यू की वजह से यह मीट करीब 40 हजार रुपये किलो के हिसाब से बिकता है।

Credit: facebook

जापानी मीट

हम जिस खास मीट की बात कर रहे हैं उसका उत्पादन मुख्य रूप से जापान में किया जाता है।

Credit: facebook

मेहंदी डार्क कैसे करें

वाग्यू (Wagyu) बीफ

इस खास मीट को वाग्यू (Wagyu) बीफ कहा जाता है। वाग्यू दो शब्दों Wa और Gyu से मिलकर बना है। Wa का अर्थ जापान और Gyu का अर्थ गाय होता है।

Credit: facebook

खास गाया का मांस

वाग्यू जापान में पाई जाने वाली एक खास प्रजाति की गायों को कहा जाता है। इन गायों का मांस दुनिया में सबसे महंगा है।

Credit: facebook

पूरी दुनिया में सप्लाई

जापान में इस मीट को प्रोसेस कर दुनिया के दूसरे देशों में भी निर्यात किया जाता है।

Credit: facebook

खास तत्व

वाग्यू में आयरन, जिंक और विटामिन बी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ये सभी चीजें इंसान को लंबे समय तक जवान रखने में लाभकारी होती हैं।

Credit: facebook

बुढ़ापे में ताकत

इसका सेवन करने वालों के बारे में कहा जाता है कि वह 80 की उम्र तक शारीरिक रूप से फिट रह सकते हैं।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: सिमट जाएंगी बाहों में, अपने प्यार को भेज कर देखें चांद पर लिखे ये खूबसूरत शेर

Find out More