Nov 9, 2024

सबसे ज्यादा किस जानवर का गोश्त खाते हैं नेपाल के लोग, सूंघते ही लग जाती है भूख

Suneet Singh

नेपाल

भारत का पड़ोसी मुल्क नेपाल छोटा सा लेकिन एक बेहद खूबसूरत देश है। यहां की सुंदरता देखते ही बनती है।

Credit: Pexels

हिंदू बाहुल्य नेपाल

कुछ सालों पहले तक नेपाल की पहचान एक हिंदू राष्ट्र के तौर पर थी। अब भी वहां की बहुसंख्यक आबादी हिंदू ही है।

Credit: Pexels

भारत जैसा नेपाल

रोटी बेटी का नाता रखने वाले भारत और नेपाल में कई तरह की समानताएं हैं। वहां का खान-पान भी काफी हद तक हमारी ही तरह है।

Credit: Pexels

नेपाल का नेशनल फूड

नेपाल में भी सबसे ज्यादा दाल भात खाया जाता है। दाल भात वहां का नेशनल फूड है।

Credit: Pexels

नेपाल में मांसाहार

नेपाल में भी मांसाहारियों की संख्या बहुत ज्यादा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेपाल में सबसे अधिक किस जानवर का मांस खाते हैं।

Credit: Pexels

बकरे का मीट

नेपाल में सबसे अधिक बकरे का मीट खाया जाता है। बकरे के मांस को मटन कहते हैं। मटन से ना सिर्फ पेट भरता है बल्कि ताकत भी मिलती है।

Credit: Pexels

मटन की रेसिपी

मटन बनाने की रेसिपी नेपाल के लोगों की भारत से थोड़ी जुदा है। वहां पर बहुत ज्यादा मसाला इस्तेमाल नहीं किया जाता है।

Credit: Pexels

दूसरे नॉनवेज

मटन के अलावा वहां दूसरे नॉनवेज भी खाए जाते हैं। हालांकि जिस तादाद में मटन खाया जाता है उतना कोई मीट नहीं खाते हैं।

Credit: Pexels

मछली के कम शौकीन

आपको हर जगह मटन की दुकान आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। ज्यादातर समय ठंडा रहने के कारण वहां मछली कम ही खाई जाती है।

Credit: Pexels

Thanks For Reading!

Next: दुनिया का इकलौता मसाला जो कहलाता है शैतान का गोबर, शिलाजीत जैसी बूटियों का है बाप

Find out More